Loading election data...

भारतीय दंपति को नेपाल पुलिस ने बेरहमी से पीटा, गुस्साए ग्रामीणों पर फायरिंग, एक को पकड़ ले गए

मोतिहारी: सीमा पार नेपाल स्थित नरकटिया गांव के सरेह में बांस का पत्ता तोड़ने गए भारत-नेपाल सीमावर्ती पिलर संख्या 353/54 खरसलवा गांव के दंपती को नेपाली पुलिस द्वारा बेरहमी से पीट कर जख्मी कर दिया गया. खबर मिलते ही खरसलवा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों बॉर्डर पर पहुंच गए. जिस दौरान नेपाल की पुलिस के द्वारा एक राउंड हवाई फायरिंग करते हुए एक भारतीय को पकड़ लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2020 1:23 PM

मोतिहारी: सीमा पार नेपाल स्थित नरकटिया गांव के सरेह में बांस का पत्ता तोड़ने गए भारत-नेपाल सीमावर्ती पिलर संख्या 353/54 खरसलवा गांव के दंपती को नेपाली पुलिस द्वारा बेरहमी से पीट कर जख्मी कर दिया गया. खबर मिलते ही खरसलवा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों बॉर्डर पर पहुंच गए. जिस दौरान नेपाल की पुलिस के द्वारा एक राउंड हवाई फायरिंग करते हुए एक भारतीय को पकड़ लिया गया.

नेपाल पुलिस ने महिला को जख्मी किया, पति को साथ लेकर गई

झरौखर थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि खरसलवा गांव के रवींद्र प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बॉर्डर से सटे नेपाल के नरकटिया गांव स्थित अपने खेत मे लगे बांस से पत्ता तोड़ रहे थे. इसी बीच नेपाल के नरकटिया के ग्रामीणों से नोकझोंक होने लगी. तभी नेपाली पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर महिला को जख्मी कर दिया और उसके पति को अपने कब्जे में ले कर चले गए.

Also Read: Bihar Flood 2020: बाढ़ से घिरा एक ऐसा गांव, जहां खुद नाव चलाकर ग्रामीणों को ले जाती हैं उनकी वार्ड सदस्य…
भारत-नेपाल सीमा पर लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे

बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जिसमें नेपाल पुलिस की करतूतें सामने आई हैं. हाल में ही बिहार के किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के माफी टोला के समीप पिलर संख्या 151-152 के बीच कुछ दिनों पहले रात 9 बजे नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों द्वारा अपने मवेशी खोज रहे एक भारतीय युवक पर गोली दाग दी गई.

पूर्णिया में चल रहा इलाज

गोली युवक के कंधे में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले पीएचसी टेढ़ागाछ लाया गया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल किशनगंज फिर पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version