IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुका है भारत-पाक मुकाबला, देखें टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह मैच खेले हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 विश्व कप के सभी सत्रों में पाकिस्तान मैच के गवाह रहे हैं. हालांकि डंका कोहली का बजा है.
T20 वर्ल्ड कप 2022: मैच के दिन बारिश की आशंका के बीच 23 अक्तूबर को होनेवाले भारत और पाकिस्तान महामुकाबले की तैयारी शुरू हो गयी है. दोनों देशों के फैन बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. करें भी क्यों नहीं, दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवाद के कारण दो टीमें या तो आइसीसी के टूर्नामेंट में या एशिया क्रिकेट परिषद की ओर से मैचों में एक-दूसरे को चुनौती देती हैं.भारतीय टीम का आइसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.
टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह मैच खेले हैं और पांच में जीत दर्ज करने में सफल रहा है. वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 विश्व कप के सभी सत्रों में पाकिस्तान मैच के गवाह रहे हैं. हालांकि डंका कोहली का बजा है. कोहली ने अब तक चार टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 226 रन बनाये हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन रहा है.
2007 टी-20 विश्व कप में दो बार पाकिस्तान से भिड़ंत हुई. 14 सितंबर, 2007 को पहले मैच में रॉबिन उथप्पा के 50, धौनी के 33, इरफान पठान के 20 रन की मदद से भारत ने 9/141 रन बनाये. पाकिस्तान जीत की ओर से बढ़ रहा था, लेकिन आगरकर के थ्रो पर श्रीसंत ने मिस्बाह को रन आउट कर मैच टाइ कर दिया. इस मैच को भारत ने बॉल आउट से जीता.
दोनों टीमें 24 सितंबर को फाइनल में भिड़ीं. इसमें गंभीर ने 75 रन की पारी खेली. रोहित ने भी 30 रन बनाये थे. मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतनेवाले पठान ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये. हालांकि चर्चा में रहे अंतिम ओवर फेंकनेवाले जोगिंदर शर्मा रहे. 20वें ओवर में शर्मा के अंतिम चार गेंदों पर पाक को जीत के लिए छह रनों चाहिए थे, लेकिन शर्मा ने श्रीसंत के हाथों मिस्बाह को कैच करा भारत को 5 रन जीत दिला चैंपियन बना दिया.
बांग्लादेश के ढाका में आयोजित इस टूर्नामेंट में दोनों देश आमने-सामने हुए. भारतीय स्पिनरों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया. खास कर मैन ऑफ द मैच रहे अमित मिश्रा ने चार ओवर में एक मेडन डालते हुए 22 रन देकर दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया था. रवींद्र जडेजा ने भी चार ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च किये थे और एक विकेट झटका था. इस मैच में पाकिस्तान ने 130 रनों का लक्ष्य भारत को दिया, जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने नाबाद 36 रन बनाये थे.
Also Read: IND vs PAK: मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, भारत-पाक मैच में बारिश के आसारश्रीलंका में आयोजित टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत सुपर-8 के मुकाबले में हुई थी. इस मैच में पाकिस्तान टीम ने 128 रन बनाये, जिसे भारत ने दो विकेट से जीता. इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 78 रनों की पारी खेली. कोहली की गेंदबाजी भी खास रही. धौनी ने कोहली को गेंदबाजी के लिए बुलाया. नौवें ओवर में दोबारा गेंदबाजी करने आये विराट ने मोहम्मद हफीज को आउट कर धौनी के निर्णय को सही साबित कर दिया.
भारत में आयोजित इस टूर्नामेंट का यह मैच 19 मार्च, 2016 को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया था. मैच के दौरान बारिश ने पहले प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी. हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई. मैच शुरू हुआ, तो इसे 18-18 ओवर का कर दिया गया. भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान बल्लेबाज नतमस्तक नजर आये. आर अश्विन ने तीन ओवर में सिर्फ 12 रन दिये. पाकिस्तान टीम ने भारत को 118 रनों का लक्ष्य दिया. इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार 55 रनों की पारी खेली और भारत मैन ऑफ द मैच रहे.
भारत की मेजबानी में यूएइ में 24 अक्तूबर, 2021 को खेला गया यह मैच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कातिलाना गेंदबाजी के बाद पाकिस्तान ओपनर बल्लेबाज बाबर और रिजवान की बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है. लगातार पांच बार हार झेल चुके पाकिस्तान ने इतिहास पलट दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाये. अफरीदी ने भारतीय शीर्ष क्रम को झंकझोर दिया था. एक बार फिर से कोहली ने चमक बिखेरी और 57 रन बनाये. पर, पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये जीत दर्ज की. बाबर ने 68, तो रिजवान ने नाबाद 79 रन की पारी खेली.
Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह के चोट पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी का आया बड़ा बयान