14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है विलेन, देखें वेदर रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड का मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को गाबा में खेला गया दूसरा अभ्यास मैच बारिश के चलते बिना गेंद फेंके रद्द हो गया. वहीं अब भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले जानेवाले महामुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. इस मैच का प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार है, लेकिन उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है. टी-20 विश्व कप में अभी क्वालिफायर मैच खेले जा रहे हैं. बता दें कि 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे.

खेल के दौरान 90 फीसदी बारिश की संभावना

भारतीय टीम को पहला मैच पाकिस्तान से खेलना है. इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना है. इस दिन सुबह में 85 फीसदी, शाम में 90 फीसदी बारिश की संभावना है. रविवार मेलबर्न का तापमान दिन में 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. स्थानीय समय के अनुसार रात सात बजे यह मैच शुरू होना है. मेलबर्न में 23 अक्तूबर को दिन में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. रात में रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ कैसे खेलेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य
बारिश से बुधवार को दो मैच हुए रद्द, क्या हैं विकल्प?

बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड का मैच बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच भी वॉर्मअप मैच पूरा नहीं खेला जा सका. ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार 90 फीसदी बारिश की संभावना है. बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप में सुपर-12 मुकाबले में कोई रिजर्व डे नहीं रखा है. सिर्फ दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे है. सुपर-12 के मैच के दौरान बारिश थमने पर कम पांच-पांच ओवर के मैच खेले जा सकेंगे. बारिश जारी रहने की स्थिति में मैच रद्द कर दिये जायेंगे और दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिये जायेंगे.

भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

Also Read: IND vs PAK: एशिया कप 2023 को न्यूट्रल जगह कराने पर बौखलाया PCB, एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक की मांग
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें