25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: ‘पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI तैयार’, कप्तान रोहित शर्मा दी बड़ी अपडेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप से पहले हुई कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ी अपडेट दी है. रोहित ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले प्लेयर्स को बता दिया गया है. भारतीय प्लेइंग XI लगभग कंफर्म हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. दोनों टीमों के बीच होने इस महामुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप से पहले हुई कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी अपडेट दी है. रोहित ने कहा कि ‘टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी, इसको लेकर योजना बन गयी है. जो खेलने वाले हैं, उन्हें बता दिया गया है.’

रोहित शर्मा ने भारतीय प्लेइंग XI को लेकर दिया बड़ा अपडेट

रोहित ने भारतीय प्लेइंग XI को लेकर कहा कि ‘मैं लास्ट मिनट पर फैसले लेने में विश्वास नहीं रखता. हमने उन खिलाड़ियों को बता दिया है जो प्लेइंग XI में खेलने वाले हैं. हमने पर्थ में अभ्यास मैच खेला. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से पहले दो और वार्म अप मैच खेले जाएंगे. लास्ट समय में कोई फैसला नहीं लूंगा, अभ्यास मैच के बाद प्लेइंग XI को फाइनल कर लिया जाएगा, लेकिन हमने उन खिलाड़ियों को बता दिया है कि कौन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.’

Also Read: T20 World Cup: हार्दिक पांड्या के साथ X Factor हो सकते हैं ऋषभ पंत, सुरेश रैना ने कह दी बड़ी बात
23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर को टी20 विश्वकप के पहले मैच में एक दूसरे भिड़ेगी. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं और वर्ल्डकप स्क्वॉड से बाहर हैं. खिलाड़ियों के चोटिल होने को लेकर रोहित ने कहा कि वह इसकी परेशानी नहीं दिखा सकते. रोहित ने कहा , ‘इंजरी होती रहती है, उसको लेकर आप ज्यादा परेशानी नहीं दिखा सकते. हमे आगे क्या करना है, उसके बारे में ज्यादा सोचने की जरुरत है.’

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाई प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

Also Read: T20 World Cup: मेलबर्न में पहली बार पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, जानिए कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें