India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग में हो रही है बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती अधिसूचना जारी की है. ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के लिए कुल 12828 रिक्तियों की घोषणा की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 22 मई 2023 से एक्टिव कर दिया गया है और 11 जून 2023 तक जारी रहेगा.

By Shaurya Punj | May 30, 2023 7:20 AM

India Post GDS Recruitment 2023:  इंडिया पोस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.indiapostgdsonline.gov.in पर इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती अधिसूचना जारी की है. इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती में शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम), डाक सेवक के पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता सूची या अंतिम चयन के आधार पर किया जाएगा. ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के लिए कुल 12828 रिक्तियों की घोषणा की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 22 मई 2023 से एक्टिव कर दिया गया है और 11 जून 2023 तक जारी रहेगा.

India Post GDS Vacancy 2023: शैक्षणिक योग्यता

भारतीय ग्रामीण डाक सेवा के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में इंग्लिश व मैथेमैटिक्स विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा यहां आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लोकल भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

India Post GDS Recruitment की आयु सीमा व योग्यता

भारतीय डाक विभाग भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष है, जिसकी गणना 11 जून, 2023 को की गई है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी.

India Post GDS Recruitment 2023:   कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जाकर India Post GDS Online Form 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के जरिए आ जाएगा.

  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.

  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा.

India Post GDS Recruitment 2023:  आवेदन शुल्क

यहां आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व इंटरनेट के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version