19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने महिला जूनियर एशिया कप के पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 22-0 से रौंद किया शानदार आगाज

भारत ने जूनियर महिला एशिया कप हॉकी में शानदार शुरुआत की है. भारत की बेटियों ने उज्बेकिस्तान को 22-0 से हराकर शानदार आगाज किया. भारत की ओर से अन्नू ने दो हैट्रिक के साथ छह गोल दागे. इसके अलावा वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, मुमताज खान ने भी कमाल दिखाया.

काकामीगाहारा : अन्नू की दोहरी हैट्रिक की मदद से भारत ने शनिवार को यहां उज्बेकिस्तान को 22-0 से करारी शिकस्त देकर महिला जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में अपने अभियान का शानदार आगाज किया. भारत की तरफ से सबसे अधिक 6 गोल अन्नू ने किये. इसके अलावा वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो, मंजू चोरसिया, दीपिका सोरेंग, दीपिका और नीलम ने भी हाथ आजमाये.

अन्नू ने दागे 6 गोल

भारत की तरफ से अन्नू ने (13वें, 29वें, 30वें, 38वें, 43वें, 51वें मिनट), वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (तीसरे, 56वें), मुमताज खान (छठे, 44वें, 47वें, 60वें), सुनेलिता टोप्पो (17वीं, 17वीं), अन्य निशाने पर मंजू चोरसिया (26वें), दीपिका सोरेंग (18वें, 25वें), दीपिका (32वें, 44वें, 46वें, 57वें) और नीलम (47वें) ने भी गोल दागे. भारत ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये. वैष्णवी ने तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिला दी थी.

पहले क्वार्टर में भारत ने किये 3 गोल

इसके तीन मिनट बाद मुमताज ने मैदानी गोल किया. अन्नू के गोल से भारत ने पहले क्वार्टर में 3-0 से बढ़त बनायी. भारत ने दूसरे क्वार्टर में एक के बाद एक सात गोल किये, जिससे वहां मध्यांतर तक 10-0 से आगे था. छोर बदलने के बाद भी भारत ने उज्बेकिस्तान पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया. दीपिका (32वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर से गोल किया, जबकि अनु (38वें, 43वें मिनट) ने गोल किया. भारत आक्रामक हॉकी खेल रहा था और मुमताज खान (44वें मिनट) और दीपिका (44वें मिनट) ने मैच के अपने दूसरे गोल किये, जिससे तीसरे क्वार्टर के अंत तक यह 15-0 हो गया.

आखिरी क्वार्टर में भारत ने दागे 7 गोल

भारतीय टीम और अधिक गोल करना चाहती थी. चौथे क्वार्टर में दीपिका (46वें मिनट), मुमताज खान (47वें मिनट), और नीलम (47 वें मिनट) के माध्यम से तीन त्वरित गोल करके टीम को 18-0 से आगे कर दिया. भारत इतने पर ही नहीं रुका. अन्नू (51वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया, जो मैच का उनका छठा गोल भी था. जबकि वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (56वें मिनट) ने खेल का अपना दूसरा गोल कर टीम को 20-0 से आगे कर दिया. एक मिनट बाद, दीपिका (57वें मिनट) ने पेनल्टी कार्नर से अपने शॉट को घर पर पहुंचा दिया, जिसके बाद मुमताज खान (60वें मिनट) ने गोल किया और मैच भारत के पक्ष में 22-0 से समाप्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें