Cricket World Cup Final : जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का घमंड सातवें आसमान पर, फैंस ने कहा जल्द टूटेगा अहंकार

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कांमिस ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ. कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय टीम को जैसे जकड़ कर रख लिया. भारत की ओर से विराट कोहली 54 और केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली.

By Kunal Kumar | November 20, 2023 2:33 PM
an image

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में 6 विकट से हरा दिया. इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के गुरुर सिर चढ़ कर बोल रहा है. दरअसल, पैट कमिंस ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर डाली है जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आ रही है.


क्यों फैंस को आ रहा है गुस्सा

दरअसल, पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम में एक फोटो डाली है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श सोफे पर बैठे हुए हैं. उनके एक हाथ में शराब की बोतल दिख रही है और उनके अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इधर, जैसे ही तस्वीर वायरल हुई फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जमकर लताड़ लगानी शुरू कर दी. लोग इसे खेल भावना के प्रति अपमान बता रहें हैं. कई लोगों ने बीसीसीआई से इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है. एक यूजर ने तो कहा कि विश्वकप के प्रति कुछ सम्मान तो दिखाना चाहिए, तो वहीं कुछ उनके घमंड चकनाचूर होने की बात कह रहे हैं. आपको बता दें भारत ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्डकप जीता था. उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की करिशमाई कप्तानी में 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

क्या रहा मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कांमिस ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ. कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय टीम को जैसे जकड़ कर रख लिया. भारत की ओर से विराट कोहली 54 और केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट तो वहीं कप्तान पैट कांमिस और हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए. इस मैच को विशेष तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लस देखने आए थे.

Also Read: ICC Cricket World Cup : शुरुआती मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैसे किया कमबैक, जानें पूरा सफर

Exit mobile version