13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 187 रनों का लक्ष्य, शमी को नहीं मिला मौका, Live Update

टी20 वर्ल्ड कप 2022: कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वार्म अप मैच में मौका नहीं दिया है. भारतीय टीम हर्षल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतरी है. वहीं मैच में रोहित शर्मा और कोहली कुछ खास नहीं कर पाए.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच में भारत ने मैजबान टीम को 187 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सात विकेट पर 186 रन बनाये. भारत के लिए केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि इस मैच में मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला. बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले दोनों ही टीमों के लिए यह मुकबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, जहां दोनों टीमें अपनी तैयारियों को परखेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: रोहित और कोहली नहीं चल्ला बल्ला

कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वार्म अप मैच में मौका नहीं दिया है. भारतीय टीम हर्षल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतरी है. वहीं मैच में रोहित शर्मा और कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और क्रमश: 15 रन और 19 बनाकर आउट हो गए. कयास लगाये जा रहे हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को खेले जाने वाले मुकाबले में इसी प्लेइंग XI के साथ उतरेगी. रोहित शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उनकी रणनीति पूरी तरह से तैयार है. और खिलाड़ियों के नाम भी फाइनल कर चुके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI

एरोन फिंच (कप्तान), ग्लैन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, टिम डेविड, एस्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें