टीम इंडिया रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. पूरे देश में इसे लेकर खुमार सांतवें आसमान पर हैं. कहीं भारत की जीत के लिए हवन तो कहीं पूजा-पाठ किया जा रहा है. इसी बीच रामगढ़ से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें लोग छठ पर्व के लिए ठेकुआ बना रहे हैं और साथ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे फाइनल मैच का लुत्फ भी उठा रहें हैं. कोई छठी मैया से भारत की जीत की प्रार्थना कर रहा हैं. कई छठ घाटों पर तो मैच देखने के लिए एलईडी स्क्रीन को भी लगाया गया है.
खेल प्रेमियों को इस बार तालमेल बिठा कर मैच देखना पड़ेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच दोपहर दो बजे से शुरू हो गया है. लेकिन छठ का पहला अर्घ आज शाम में है. सोमवार सुबह अंतिम अर्घ के साथ इस महा पर्व का अंत होगा.
भारतीय टीम ने वर्ल्डकप के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बना कर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए. केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली . कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया . स्टार्क ने 10 ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट झटके. जॉश हेजलवुड ने 10 ओवर में 60 रन दे कर 2 विकेट हासिल किया. कप्तान पैट कमिंस ने 10 ओवर में 34 रन दे कर दो विकेट लिये.
भारत ने गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए हैं . भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए हैं और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला है. शुरूआती विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गई है. इस मैच में ओस या ड्यू अहम किरदार निभा सकती है.