T20 World Cup 2022: आज एडिलेड में भारत-बांग्लादेश भिड़ंत, देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया को पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. जिस कारण यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा. दोनों टीमें एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होगी. एक ओर भारत को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI और वेदर-पीच रिपोर्ट.
भारत और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर
भारत को पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. जिस कारण यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. सलामी बल्लेबाजों की खराब फॉर्म टीम के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में टीम इंडिया केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. वहीं बांग्लादेश टीम ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे टीम को 3 रन से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है और वह 4 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दोनों टीमें इस करो या मरो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
Also Read: T20 World Cup: बारिश में धुल सकता है भारत और बांग्लादेश का मैच, टीम इंडिया को हो सकता है बड़ा नुकसान
पिच रिपोर्ट
एडिलेड ओवल की पिच एक हाई स्कोरिंग सतह है. टी20 में यहां हुए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 170 रहा है. ऐसे में आज के मैच में रनों की अच्छी बारिश हो सकती है. इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा.
वेदर रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, एडिलेड में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. मैच के दौरान बारिश की पूरी संभावना है. शाम को हवाएं 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. 0-2 मिमी बारिश के साथ तापमान में 10 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच उतार-चढ़ाव होगा. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद कम ओवरों का हो सकता है.
कब और कहां देखें लाइव
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 का 23वां मुकाबला का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं आप लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी.
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
Also Read: T20 World Cup: दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन से हो सकते हैं बाहर, जानें चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI
सौम्या सरकार, नजमूल होसैन शांतो, लिट्टन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ होसैन, नुरुल हसन, मोसाद्देक होसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजरु रहमान, हसन महमूद.