Loading election data...

IND vs ENG: बुमराह से विवाद पर एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, तीसरे टेस्ट से पहले खेला माइंड गेम!

India vs England: तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह पर बड़ा बयान दिया है. फिलहाल टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड पर 1-0 से बढ़त बना रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 2:11 PM

India vs England : लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद से ही इंग्लिश टीम भारत से बदला लेने को बेताब भी. 25 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के पहले इंग्लैंड ने अपने खेमे में कई बदलाव किए हैं. वहीं दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बीच तीखी नोक झोक भी देखने को मिली थी. इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से लार्ड्स टेस्ट का माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया था और दोनों टीमों के बीच जमकर स्लेजिंग हुई थी.

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने अपने बाउंसर ने एंडरसन को खूब परेशान किया था. अब पहली बार एंडरसन ने बुमराह के बाउंसर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एंडरसन ने माइंड गेम खेलते हुए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बड़ा आरोप लगाया है. एंडरसन के मुताबिक उन्हें अपने करियर में पहली बार ऐसा लगा कि कोई गेंदबाज उन्हें आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा है बल्कि उसका मकसद शरीर को टारगेट करना है.

Also Read: IND vs END: तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है Dhoni का चहेता, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह ने एंडरसन को जमकर बाउंसर गेंदें डाली थी और इसकी वजह से दोनों खिलाड़ियों को बीच विवाद बढ़ गया था. एंडरसन ने एक पोडकास्ट के दौरान बताया कि डरसन ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो फिर जो रूट ने कहा कि बुमराह अपनी नॉर्मल स्पीड पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन पहली ही गेंद उन्होंने मुझे 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से डाली. मुझे अपने करियर में पहली बार ऐसा लगा कि कोई गेंदबाज उन्हें आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा है. वो लगातार नो बॉल कर रहे थे और छोटी गेंद डाल रहे थे.’

Next Article

Exit mobile version