India vs England T20 WC 2022 Semifinals: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज (10 नवंबर) टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में आइए जानते हैं मौसम और पिच का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.
टी20 वर्ल्ड कप में अबतक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 2 जीत के साथ आगे है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 12 मैच टीम इंडिया जीत चुका है. वहीं, इंग्लैंड ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. 2022 में दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
Also Read: T20 WC: टीम इंडिया के लिए बन रहा 2007 वाला संयोग, क्या एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर पायेंगे ‘हिटमैन’
भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. जहां मैच के दौरान हल्कि बारिश होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार (9 नवंबर) की रात एडिलेड में बारिश हुई और साथ ही हल्का तूफान भी देखने को मिला था. लेकिन सुबह का मौसम साफ बताया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच हमें एक शानदार मैच देखने को मिलेगा. हालांकि खेल के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.
एडिलेड ओवल की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां की पिच सपाट है जिससे रन बनाने में मदद मिलती है. यहां मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलेगी जबकि स्पिनर्स कुछ खास नहीं कर पाएंगे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. यहां का औसत स्कोर 160 के बराबर है.
Also Read: Ind vs Eng Weather: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, जानें क्या होंगे परिणाम
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी
जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और मार्क वुड