VIDEO: मोहम्मद शमी के ‘पंच’ से कप्तान रोहित शर्मा टेंशन में!
भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह मिली. हालांकि, सूर्यकुमार यादव रन आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट गए और कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन, मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पंजा खोला.
भारत में क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है. सभी भारतवासियों की एक ही चाहत है कि 2011 का इतिहास दोहराया जाए और भारत एक बार फिर विश्व विजेता बने. इस राह पर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम आगे बढ़ रही है. भारत का विजय रथ अभी भी बरकरार है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बावजूद भारत ने सबसे मजबूत टीमों में से एक न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है. गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या के टखने में चोट! जी हां, यही कारण था कि रोहित शर्मा ने कीवियों के खिलाफ अलग टीम उतारी. इस टीम में दो बदलाव किए गए थे. भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह मिली. हालांकि, सूर्यकुमार यादव रन आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट गए और कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन, मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पंजा खोला.