19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAFF Championship Final: भारत और कुवैत के बीच खिताबी मुकाबला, जानें फ्री में घर बैठे कब-कहां देख सकते हैं लाइव

India vs Kuwait: भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कुवैत से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मैच.

SAFF Championship Final Live Streaming: सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और कुवैत की फुटबॉल टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला मंगलवार 4 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय फुटबॉल टीम दूसरी बार कुवैत से भिड़ेगी. इससे पहले ग्रुप ए में दोनों का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

भारत की नजरें नौवें खिताब पर

आपको बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था. जबकि कुवैत ने बांग्लादेश पर 1-0 से जीत दर्ज फाइनल में जगह बनायी है. गत चैंपियन भारत फाइनल में जब कुवैत के खिलाफ उतरेगा तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखकर नौवां खिताब जीतने पर लगी होंगी. भारत को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन पिछले दो मैचों में काफी संघर्ष के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना भारत के लिये आसान नहीं होगा. भारतीय फैंस को एक बार फिर कप्तान सुनील छेत्री से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

कब और कहां देख सकते हैं SAFF Championship 2023 का फाइनल मैच?

भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला मंगलवार 4 जुलाई को श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरू होगा. भारत बनाम कुवैत फुटबॉल फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. आप यहां फ्री में लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं. जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेवसाइट पर देखा जा सकता है.

भारत बनाम कुवैत की संभावित प्लेइंग-11

भारत : गुरप्रीत सिंह संधू, निखिल पुजारी, अनवर अली, संदेश झिंगन, आकाश मिश्रा, जेकसन सिंह, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, नाओरेम महेश सिंह, लालियानजुआला चांगटे, सुनील छेत्री.

कुवैत : बदर अल-सानून, महदी दश्ती, खालिद इब्राहिम, अब्दुल्ला अल-बुलौशी, हुसैन अली मुहैसेन, हसन अल एनेजी, मुबारक अल फनैनी, सुल्तान अल-एनेजी, ईद अल रशीदी, अली-अहमद-खलाफ फराज-मतर, और सलमान अल-अवधी.

Also Read: नीरज चोपड़ा का लक्ष्य अब विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर, 90 मीटर का कोई दबाव नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें