कानपुर में भारत न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच आज से शुरू, स्टेडियम में एंट्री से पहले रखें इन बातों का ध्यान
IND Vs NZ Test Match: भारत की ओर से अंजिक्या रहाणे मैच की कप्तानी करेंगे. वहीं इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. मैच में अधिकांश नए और युवा खिलाड़ी हैं.
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 25 नवंबर से शुरू होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में दर्शकों की एंट्री सुबह 7:45 बजे से होगी. मैच सुबह करीब 10:30 बजे से शुरू होगा दर्शक अपने साथ स्टेडियम में सिर्फ मोबाइल ले जा सकेंगे. पानी की बोतल टिफिन काले झंडे और काले कपड़े वर्जित होंगे.
वहीं दर्शकों को टिकट या पास चेक होने के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा. स्टेडियम के भीतर मास्क पहन कर जाना अनिवार्य होगा. कोई मास्क लेकर नहीं जाता है तो उसे यूपीसीए की ओर से गेट पर निशुल्क मास्क दिया जाएगा. इसको लेकर व्यवस्था की गई है.
स्टेडियम के वेन्यू डायरेक्टर डॉक्टर संजय कपूर ने बताया कि दर्शकों को ज्यादा पैदल ना चला पड़े, इसके लिए बैरिकेडिंग से स्टेडियम तक ई-रिक्शा चलेंगे. यह सेवा यूपीसीए की ओर से निशुल्क है. उन्होंने बताया कि मैच के लिए तैयारी पूरी है. कोरोना को देखते हुए मैच का उद्घाटन समारोह नहीं होगा.
बता दें कि आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच दिवसीय टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा. वहीं कानपुर में क्रिकेटरों के आने से सुरक्षा व्यवस्था के कड़ इंतजाम किए गए हैं. मैच को लेकर दोनों टीमें कानपुर पहुंच चुकी है. इधर, मैच से पहले टीम स्क्वाड को लेकर चर्चा जोरों पर है.
जानकारी के अनुसार भारत की ओर से अंजिक्या रहाणे मैच की कप्तानी करेंगे. वहीं इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. मैच में अधिकांश नए और युवा खिलाड़ी हैं.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी