17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: धोनी के शहर में नहीं होगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला T20 मैच! IAS अधिकारी की शादी बनी वजह

India vs New zealand : खिलाड़ियों को रखने के लिए रेडिसन ब्लू को छोड़ कर दूसरे होटल में बायो बबल तैयार करने पर बीसीसीआइ तैयार नहीं है और IAS अधिकारी भी बुकिंग कैंसिल करने को राजी नहीं है.

  • शादी के कारण होटल रेडिसन ब्लू 19 व 20 नवंबर को है बुक.

  • आइएएस बुकिंग कैंसिल करने को तैयार नहीं.

  • बीसीसीआइ मानक के अनुसार टीम को रांची में सिर्फ रेडिसन ब्लू में ही ठहराया जा सकता है.

India vs New zealand : एक आइएएस अधिकारी की शादी की वजह से 19 नवंबर को रांची में होनेवाला भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच पर ग्रहण लग सकता है. बिहार कैडर 2016 बैच के आइएएस अधिकारी की शादी के लिए होटल रेडिसन ब्लू 19 और 20 नवंबर को बुक किया गया है. वह अभी बिहार के एक जिले में डीडीसी हैं. इधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने रांची में 19 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के आयोजन का निर्णय लिया है. कोविड-19 के मद्देनजर बीसीसीआइ खिलाड़ियों को बायो बबल (आरक्षित क्षेत्र, जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाता) से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देता है.

खिलाड़ियों को रखने के लिए रेडिसन ब्लू को छोड़ कर दूसरे होटल में बायो बबल तैयार करने पर बीसीसीआइ तैयार नहीं है. इधर, आइएएस अधिकारी भी मैच के कारण बुकिंग कैंसिल करने को राजी नहीं है. ऐसे में बीसीसीआइ ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को होटल की बुकिंग कंन्फर्म करने का अल्टीमेटम दिया है. होटल नहीं मिलने की स्थिति में रांची से हटाकर मैच कहीं दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा सकता है.

Also Read: IPL 2021: धोनी ने अपने स्टाइल में मैच किया फिनिश तो कोहली ने कहा, ‘और किंग वापस आ गया है…’
2008 में स्थगित हुआ था मैच

बीसीसीआइ ने बताया था शर्मनाक : अविभाजित बिहार से लेकर राज्य गठन के बाद से अब तक केवल एक ही बार 23 नवंबर 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच स्थगित किया गया है. तब मैच के लिए टाटा में स्टेडियम नहीं मिल पाया था. इसकी वजह से अंतिम समय में आयोजन स्थल बदल कर बेंगलुरु करना पड़ा था. बीसीसीआइ ने इसे शर्मनाक बताया था. साथ ही उसके बाद से कीनन स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय मैच देना बंद कर दिया गया. जेएससीए ने भी इसे प्रतिष्ठा का विषय मानते हुए रांची में अपना स्टेडियम तैयार किया. स्टेडियम तैयार होने के बाद ही बीसीसीआइ ने राज्य में अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित कराया. – विवेक चंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें