IND vs PAK Hockey Asian Champions Trophy Live Streaming: भारत और पाकिस्तान चेन्नई में चल रहे 2023 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप मैच में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अबतक अजेय रहने वाली भारतीय हॉकी टीम का सामना अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा, जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो आइए जानते हैं आप भारत-पाकिस्तान के बीच हॉकी का मुकाबला कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
भारत और पाकिस्तान में होगी कड़ी टक्कर
गौरतलब है कि तीन बार की चैंपियन भारतीय हॉकी टीम पहले ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. टीम इंडिया ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा चैंपियन रिपब्लिक ऑफ कोरिया को अपने पिछले मुकाबले में हराकर सेमी-फाइनल में जगह बना ली है. भारत फिलहाल चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ भारत अपना शीर्ष स्थान बररार रखने का प्रयास करेगा.
वहीं, पाकिस्तान चार मैचों में एक जीत, दो ड्रॉ और एक हार के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान ने सोमवार को चीन को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत हासिल की थी. अगर पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जीत जाती है तो वह तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है. भारत के खिलाफ अगर पाकिस्तान ड्रॉ भी खेलने में कामयाब होता है तो दुनिया की 16वें नंबर की टीम शीर्ष चार में बनी रहेगी.
टूर्नामेंट में अबतक अजेय रही है भारतीय टीम
भारतीय हॉकी टीम ने अपने अभियान की शुरुआत चीन के खिलाफ 7-2 से जीत और जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के साथ की थी. उन्होंने अपने तीसरे मैच में मलेशिया को 5-0 से हराया था. सोमवार को अपने चौथे मैच में कोरिया को 3-2 से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. भारत टूर्नामेंट में अब तक एकमात्र अजेय टीम है. कोरिया और जापान के खिलाफ ड्रॉ खेलने से पहले पाकिस्तान को अपने शुरुआती मैच में मलेशिया से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को चीन को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में अब तक पांच गोल किए हैं और टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं. वहीं, पाकिस्तान के मुहम्मद खान ने तीन गोल किए हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत और पाकिस्तान का सामना एशिया कप 2022 के बाद पहली बार होगा, जहां दोनों टीमों के बीच हुआ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वहीं अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 178 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान को 82 बार जीत मिली है जबकि भारतीय टीम ने 64 बार जीत का स्वाद चखा है. जबकि 32 मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुए हैं.
हालांकि, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी रही है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 10 बार आमने-सामने हुए हैं, जहां भारत ने 6 बार जीत दर्ज की है और पाकिस्तान को दो बार कामयाबी मिली है. वहीं, 2 मैच ड्रॉ रहे हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान लाइव मैच कहां देखें?
भारत-पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा. भारत-पाकिस्तान मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा फैंस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड (Fancode) पर देख सकते हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान संभावित शुरुआती प्लेइंग 11
भारतीय टीम: वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक (जीके), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह.
पाकिस्तान टीम: अकमल हुसैन, अहतिशाम असलम, अकील अहमद, अरशद लियाकत, अब्दुल राणा, अब्दुल शाहिद, जिक्रिया हयात, उसामा बशीर, उमर भुट्टा, मुहम्मद खान, अब्दुल रहमान.