13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Pak : पाकिस्तान के खिलाफ विराट पारी खेलने की तैयारी में हैं किंग कोहली, फाॅर्म से डरे हुए हैं फैंस

India vs Pakistan : सबकी नजरें किंग कोहली पर टिकीं हैं क्योंकि पूरा देश उनपर भरोसा करता है. विराट कोहली ने इस बार विश्वकप में शुरुआत भी अच्छी की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 85 रन बनाए थे. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने 55 रन बनाया था.

India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाना है. दोनों देशों के करोड़ों लोग इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच शनिवार को दोपहर दो बजे से शुरू होना है, लेकिन फैंस की धड़कन अभी से बढ़ी हुई है. सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या भारत एक बार फिर पाकिस्तान को विश्वकप में रौंद देगा? अगर हां तो कौन -कौन से खिलाड़ी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. सबकी नजरें किंग कोहली पर टिकीं हैं क्योंकि पूरा देश उनपर भरोसा करता है. विराट कोहली ने इस बार विश्वकप में शुरुआत भी अच्छी की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 85 रन बनाए थे. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने 55 रन बनाया था. विश्वकप का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है और भारतीय फैंस यह चाहते हैं कि विराट कोहली इस मैच में शतक जड़ें और यह मैच भारत के नाम हो.

कोहली का बेहतरीन वनडे रिकाॅर्ड

यह बात सभी जानते हैं कि विराट कोहली जबतक क्रीज पर होते हैं मैच भारत के पक्ष में होता है, ऐसे में जब रिकाॅर्ड्‌स पर नजर डालें और यह जान लें कि विराट कोहली पाकिस्तानी टीम और गेंदबाजों के लिए कितना बड़ा खतरा हैं. कोहली ने अबतक पाकिस्तान के खिलाफ 15 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 55.16 के औसत से 662 रन बनाए हैं, जिनमें उन्होंने तीन शतक जड़ा है. एकदिवसीय मैच में विराट कोहली का रिकार्ड पाकिस्तानी टीम और उनके फैंस को डराने वाला है. विराट कोहली एकदिवसीय मैच में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, साथ ही वे सबसे तेज नौ हजार रन, सबसे तेज 10 हजार रन, सबसे तेज 11 हजार रन, सबसे तेज 12 हजार रन और सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ रिकाॅर्ड 

हालांकि पाकिस्तान की टीम यह सोच कर राहत भरी सांस ले रही है कि घरेलू मैदान पर विराट कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चार वनडे मैच खेले हैं और केवल 22 रन ही बना सके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर उनका बल्लेबाजी औसत 5.50 है. बावजूद इसके पाकिस्तान को यह समझना होगा कि विराट कोहली अभी अपने विराट फाॅर्म में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम इंडिया भिड़ती है तो उनका जोश कुछ अलग स्तर का ही होता है क्योंकि फैंस की उनसे उम्मीदें जुड़ी होती हैं. एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था.

विराट के करियर का अंतिम विश्वकप

विराट कोहली अपने करियर का चौथा विश्वकप खेलने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने 2011, 2015 और 2019 में विश्वकप खेला है. वे चौथी बार विश्वकप खेल रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि यह विश्वकप विराट कोहली का अंतिम विश्वकप है, ऐसे में फैंस की उम्मीद इसलिए भी बढ़ गई है कि वे उन्हें शानदार विदाई देना चाहते हैं.

Also Read: World Cup NZ vs Ban LIVE : न्यूजीलैंड ने टाॅस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें