14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022: आज दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका की टीम से होगा. यह मुकाबला पर्थ में भारतीय समयानुसार 4.30 से शुरू होगा. टूर्नामेंट में लगातार दो जीत के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने मैदान पर उतरेगी. मैच से पहले जानें दोनों टीमों को संभावित प्लेइंग XI.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज के तीसरे मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने सामने होंगी. यह मैच पर्थ में भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच जीत कर ग्रुप 2 की अंकतालिका में शिर्ष पर विराजमान है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबुत करना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है दक्षिण अफ्रीका टीम

टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अबतक शानदार रहा है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हराया था. लेकिन तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को मजबूत टीम दक्षिण अफ्रीका सामना करना है. पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया जैसे तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम को कड़ी परीक्षा देनी होगी. रबाडा 145 किमी की रफ्तार से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं जबकि नोर्किया 150 किमी की रफ्तार से गेंद कराते हैं. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का सामना करने के लिए पावरप्ले के ओवरों में हाथ और आंख का तालमेल महत्वपूर्ण होगा.

Also Read: क्या रद्द हो जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2022? दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, मामले बढ़ने की आशंका
वेदर-पिच रिपोर्ट

पर्थ की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलेगी. पहली पारी में यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है. इस पिच का औसत स्कोर 150 है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय होगा. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान यहां का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के समय आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

यहां देखें लाइव

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपर 12 का 18वां मुकाबला पर्थ में भारतीय समयानुसार 4.30 से शुरू होगा. मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.

Also Read: T20 World Cup 2022: बांग्लादेश की रोमांचक जीत, जिम्बाब्वे को 3 रन से दी मात
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें