T20 World Cup 2022: आज जिम्बाब्वे से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1.30 से शुरू होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का आखिरी मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1.30 से शुरू होगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और टीम इस मैच में जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत करने मैदान पर उतरेगी. वहीं जिम्बाब्वे टीम ने सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन टीम ने पाकिस्तान जैसे टीम को भी मात दी है इसलिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ग्रुप-2 से टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है. भारत को इस टूर्नामेंट खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई और एक में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया अब पांचवे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. वहीं जिम्बाब्वे ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 1 रन से हराकर सभी को चौका दिया था. हालांकि जिम्बाब्वे टीम सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
Also Read: T20 World Cup 2022: नीदरलैंड का एक और बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को हरा किया बाहर, भारत सेमीफाइनल में
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाज के लिए फायदेमंद होती है. लेकिन बल्लेबाज एक बार सेट होने के बाद अपने शॉट खेलने की कोशिश कर सकते हैं. टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा.
कब और कहां होगा लाइव मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
Also Read: T20 World Cup 2022: श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, कोलंबो लौटी टीम
जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग XI
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुजरबानी