ऐतिहासिक स्तर पर देश में कोयले का उत्पादन हो रहा है. इस साल देश में 1000 मिलियन टन यानी एक बिलियन टन कोयले का उत्पादन होगा. यह कहना है बीसीसीएल के दौरे पर गुरुवार को धनबाद पहुंचे कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी का. पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर महीने राज्य सरकार को रॉयल्टी देती है. कोकिंग कोल का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर धनबाद पहुंचे कोयला मंत्री
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर बीसीसीएल के दौरा पर आया हूं, ताकि कोकिंग कोल उत्पादन बढ़ाने की दिशा में और तेजी से काम हो. झरिया में आग बुझाकर कोयले का उत्पादन शुरू किया गया है. कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक के समीप कोयला मंत्री को सीआइएसएफ की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
शहीद मजदूरों को प्रह्लाद जोशी ने दी श्रद्धांजलि
इसके पश्चात मंत्री श्री जोशी ने कोयला खनन के दौरान शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी. बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समीप आगंतुकों के लिए बनी एक बहुमुखी कैफेटेरिया कम प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही फॉग तोप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खनन गतिविधि के दौरान धूल दमन के लिए यह एक क्रांतिकारी उपाय है जो पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगी.
गोवर्धन इको-पार्क का किया वर्चुअल उद्घाटन
प्रह्लाद पटेल ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर बीसीसीएल मुख्यालय से ही गोवर्धन इको-पार्क का वर्चुअल उद्घाटन किया. मौके पर कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, इसीएल सीएमडी एपी पंडा, बीसीसीएल के डीटी उदय अनंत कावले, डीपी मुरली कृष्ण रमैय्या, डीएफ राकेश सहाय समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
बीसीसीएल व इसीएल की समीक्षा
कोयला मंत्री ने बीसीसीएल व इसीएल के अधिकारियों के साथ कोयला भवन में रिव्यू मीटिंग की. लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन करने के लिए बीसीसीएल के अधिकारियों की सराहना की. साथ ही और बेहतर प्रदर्शन करने पर जोर दिया है. वहीं इसीएल को लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही झरिया मास्टर को लेकर अबतक हुई प्रगति की समीक्षा की है और जरूरी दिशा-निर्देश दिया है.
Also Read: कोयला कर्मियों को कब से मिलने लगेगा बढ़ा हुआ वेतन, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया आश्वस्त