इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की बैठक की मेजबानी करेगा भारत, नीता अंबानी ने की पैरवी, PM मोदी ने दी बधाई

आईओसी की वार्षिक बैठक की मेजबानी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि ओलंपिक मूवमेंट 40 साल के इंतजार के बाद भारत वापस आ रहा है. मैं 2023 में मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी करने का सम्मान भारत को सौंपने के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की आभारी हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 7:39 PM

मुंबई : इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की अगली बैठक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी. 2023 में होने वाली इस वार्षिक बैठक की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में भारत को वैध 76 मतों में से 75 वोट मिले. भारी बहुमत से मेजबानी का अधिकार जीतने के बाद आईओसी की सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया.

नीता अंबानी ने की दमदार पैरवी

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए नीता अंबानी ने आईओसी की आगामी बैठक भारत में करने की दमदार पैरवी की. उन्होंने आईओसी सदस्यों को बताया कि भविष्य में युवा ओलंपिक और ओलंपिक खेलों को भारत लाना हमारा सपना है. हम चाहते हैं कि दुनिया के सबसे युवा देश, भारत के नौजवान ओलंपिक की भव्यता और विशालता को महसूस करें. हम इस साझेदारी को और मजबूत करना चाहते हैं.

Also Read: नीता अंबानी के सामने ‘गरीबों वाले जोक्स’ सुनाकर नर्वस हो गये थे कपिल शर्मा, हरभजन सिंह से लिया था बदला!

2023 में होगी बैठक

आईओसी की वार्षिक बैठक की मेजबानी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि ओलंपिक मूवमेंट 40 साल के इंतजार के बाद भारत वापस आ रहा है. मैं 2023 में मुंबई में आईओसी सत्र की मेजबानी करने का सम्मान भारत को सौंपने के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की आभारी हूं. यह भारतीय खेलों के लिए एक नये युग की शुरुआत करेगा.

भारतीय प्रतिनिधि मंडल में ये लोग थे शामिल

नीता अंबानी ने ओलंपिक सत्र 2023 के अवसर पर वंचित समुदायों के युवाओं के लिए विशिष्ट खेल विकास कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा. भारतीय प्रतिनिधिमंडल में नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ नरिंदर बत्रा, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और निशानेबाजी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा शामिल थे. बीजिंग में चल रही आईओसी की वार्षिक सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने वर्चुअली जुड़कर आगामी बैठक की मेजबानी के लिए भारत का पक्ष रखा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को 2023 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है. मुझे विश्वास है कि यह एक यादगार आईओसी सत्र होगा और विश्व खेलों के लिए सकारात्मक परिणाम देगा.


Also Read: इंडिया के सबसे पावरफुल कपल हैं मुकेश और नीता अंबानी, देखें पावर कपल रैंकिंग की पूरी लिस्ट
40 साल बाद होगा आयोजन

भारत में चार दशकों बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सत्र का आयोजन होगा. पिछला आयोजन 1983 में हुआ था. सत्र में आईओसी के सदस्य ओलंपिक चार्टर और ओलंपिक के मेजबान शहर के चुनाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हैं. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरिंदर बत्रा ने एक बयान में कहा कि मैं नीता अंबानी को उनके दृष्टिकोण और नेतृत्व के लिए और अपने सभी आईओसी सहयोगियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. अगले साल मुंबई में आपका इंतजार रहेगा. यह भारत के खेल के लिए एक नये युग की शुरुआत है.

Next Article

Exit mobile version