SAFF Championship IND vs KUW: भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ चैपिंयनशिप के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को कुवैत को हराकर रिकॉर्ड नौंवी बार ये खिताब अपने नाम किया. सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया. इससे पहले 90 मिनट के खेल में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 गोल से बराबरी पर रहा. इसके बाद फिर 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं. तब पेनल्टी शूटआउट से फैसला किया गया. जिसमें भारत ने अपने पांच में से सभी गोल दागे और कुवैत एक गोल से चूक गया.
फाइनल में टीम इंडिया ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से मात दी. सांसों को थामने वाले रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में गुरप्रीत सिंह संधू ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कुवैत के कप्तान खालिद अल इब्राहिम का आखिरी शॉट रोक दिया. इस तरह भारत ने लगातार दूसरा मैच पेनल्टी शूटआउट में जीतकर खिताब अपने नाम किया. वहीं इस जीत के बाद बेंगलुरु का श्री कांतिरवा स्टेडियम ‘वंदे मातरम्’ गाने से गूंज उठा. 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब भारत ने खिताब जीता था तो ठीक इसी तरह फैंस ने वंदे मातरम् गाना गाया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
𝑽𝒂𝒏𝒅𝒆𝒆 𝑴𝒂𝒕𝒂𝒓𝒂𝒎𝒎 🎶
𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐌𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭! 🇮🇳🥹💙#OneFamily #IndianFootball #BackTheBlue #SAFFChampionship2023 #KUWIND pic.twitter.com/iYg8iFrDY5
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 4, 2023
भारत ने इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब पर कब्जा किया था. सैफ चैंपियनशिप के 14 साल के इतिहास में भारत नौ बार चैंपियन बना है और चार बार वह उप विजेता रहा.
🇮🇳 INDIA are SAFF 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 for the 9️⃣th time! 💙
🏆 1993
🏆 1997
🏆 1999
🏆 2005
🏆 2009
🏆 2011
🏆 2015
🏆 2021
🏆 𝟮𝟬𝟮𝟯#SAFFChampionship2023 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/3iLJQSeyWG— Indian Football Team (@IndianFootball) July 4, 2023
A nail biting finish sees the Blue Tigers triumph over Kuwait. A huge victory for Indian football as we are the 9 time champions of the SAFF.@IndianFootball#KUWIND #SAFFChampionship2023 #IndianFootball pic.twitter.com/wxtLZpuf1t
— Jay Shah (@JayShah) July 4, 2023
Congratulations to the Indian Football Team for winning SAFF Championship title, 2023, thus creating a record of winning this for 9 times defeating Kuwait today!
Kudos to our triumphant players !— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 4, 2023
वहीं, भारत बनाम कुवैत फाइनल मैच की बात करें तो मुकाबले का पहला गोल कुवैत के खिलाड़ी अलकल्ड़ी ने किया. इस तरह मैच के 16वें मिनट में कुवैत ने 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम को 17वें मिनट में गोल करने का मौका मिला, लेकिन चूक गई. बहरहाल, भारत के लिए 39वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम ने बराबरी कर ली. इसके बाद खेल 1-1 की बराबरी पर आ गया. हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इसके बाद भी कई मौके मिले, लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर पाए. बहरहाल, मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी.
Also Read: SAFF Championship Final 2023: भारत नौवीं बार बना चैंपियन, कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया