14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asian Champions Trophy 2023: भारत ने जापान को रौंदकर जीता खिताब, CM बने साक्षी

सीएम हेमंत सोरेन भारत व जापान के बीच फाइनल मुकाबला देखने स्टेडियम पहुंचे और महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 में भारत व जापान के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत हुई. इसमें भारत ने जापान को 4-0 से हरा दिया.

रांची: भारत ने जापान को 4-0 से रौंदकर महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 का खिताब जीत लिया. झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 में भारत व जापान के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत हुई. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारत ने जापान को 4-0 से पराजित कर दिया. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन फाइनल मुकाबला देखने हॉकी स्टेडियम पहुंचे और महिला हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इधर, कांस्य पदक मुकाबले में चीन ने कोरिया को 2-1 से हरा दिया और कांस्य पदक जीत लिया. हॉकी का महासंग्राम देखने के लिए खेल प्रेमियों में भी काफी उत्साह था. घंटों वे लाइन में खड़े रहे, ताकि उन्हें एंट्री मिल सके. खेल प्रेमियों का सैलाब मोरहाबादी इलाके में उमड़ पड़ा था. इसके लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. आपको बता दें कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को तीन-तीन लाख रुपये और प्रत्येक सपोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी.

Ranchi: India won the Women’s Asian Champions Trophy-2023 title by defeating Japan 4-0. In the Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy-2023, there was a title clash between India and Japan on Sunday. India defeated Japan 4-0 at the Jaipal Singh Munda Astroturf Hockey Stadium in Marang Gomke, Ranchi. Jharkhand CM Hemant Soren reached the hockey stadium to watch the final match and encouraged the women hockey players. Here, in the bronze medal match, China defeated Korea 2-1 and won the bronze medal. There was a lot of enthusiasm among the sports lovers to see the great hockey battle. They stood in line for hours so that they could get entry. A flood of sports lovers had gathered in Morhabadi area. Policemen were deployed for this. Let us tell you that after winning the gold medal, each player of the Indian team will get a prize money of Rs 3 lakh each and each support staff will get Rs 1.5 lakh.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें