Indian Air Force: इंडियन एयरफोर्स ने मांगे अग्निवीरवायु पदों पर आवेदन, 31 मार्च है लास्ट डेट

Indian Air Force: भारतीय अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीरवायु पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | March 25, 2023 9:09 AM

Indian Air Force: भारतीय अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीरवायु पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीरवायु पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार विज्ञान विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. मान्यताप्राप्त बोर्ड से नॉन-वोकेशनल विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशन कोर्स करनेवाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. विज्ञान के अलावा अन्य विषयों के लिए अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होने चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 21 वर्ष तक है, यानी उम्मीदवार का जन्म 26 दिसंबर, 2002 से 26 जून, 2006 के बीच होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में मिलने वाली छूट का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

चयन प्रक्रिया

अग्निवीरवायु पदों पर अभ्यर्थियों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. चरण 1 लिखित परीक्षा का होगा. चरण 2 में शारीरिक दक्षता परीक्षा और चरण 3 में चिकित्सा परीक्षा पास करनी होगी. लिखित परीक्षा 20 मई, 2023 को आयोजित की जायेगी.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

https://agnipathvayu.cdac.in/AV/img/upcoming/AGNIVEER_VAYU_02-2023.pdf

Next Article

Exit mobile version