Indian Army Sarkari Vacancy 2023: सैन्य नर्सिंग सेवा में मिल रहा है जॉब का मौका, ऐसे करें अप्लाई
Indian Army Sarkari Vacancy 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) 2023-24 के तहत मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में भर्ती के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. सैन्य नर्सिंग सेवा में जाने का इरादा रखते हैं, तो जानें इस परीक्षा के बारे में विस्तार से...
Indian Army Sarkari Vacancy 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) 2023-24 के तहत मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में भर्ती के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. सैन्य नर्सिंग सेवा में जाने का इरादा रखते हैं, तो जानें इस परीक्षा के बारे में विस्तार से…
Also Read: NIFT में आवेदन के लिए मात्र इतने दिन हैं शेष, जानिए कहां और कैसे कर सकेंगे अप्लाई
नर्सिंग, मेडिसिन प्रोफेशन का एक मजबूत स्तंभ है. नर्सिंग की पढ़ाई करनेवालों के लिए सरकारी अस्पतालों, सेना के अस्पतालों से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल एवं क्लीनिक में बड़े पैमाने पर जॉब के अवसर होते हैं. लेकिन, मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में दाखिल होना, एक मुकम्मल भविष्य की नींव रखना है. आपके पास अगर नर्सिंग में डिग्री है और भारतीय सेना की नर्सिंग सेवा में जॉब हासिल करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस : शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) 2023-24 के तहत चयन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. आप 26 दिसंबर से पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सैन्य चिकित्सा सेवा से जुड़ने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.
Indian Army Sarkari Vacancy 2023: जानें, जरूरी योग्यता के बारे में
कोई भी भारतीय नागरिक, जिसने इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी (नर्सिंग)/ पीबी बीएससी (नर्सिंग)/ बीएससी नर्सिंग परीक्षा पास कर ली है और स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स एवं मिडवाइफ के तौर रजिस्टर्ड है, आवेदन कर सकते हैं. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी को पासिंग मार्कशीट की मूल प्रतियां, वैध स्टेट नर्सिंग पंजीकरण प्रमाण पत्र और पात्रता के अनुसार अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसके साथ ही सेना के सैन्य मानकों के अनुसार मेडिकल फिटनेस का मूल्यांकन किया जायेगा.
Indian Army Sarkari Vacancy 2023: आयु सीमा
ऐसे अभ्यर्थी, जिनका जन्म 25 दिसंबर, 1988 एवं 26 दिसंबर, 2002 के बीच हुआ हो, यानी अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच हो, आवेदन कर सकते हैं.
Also Read: CAT 2023 Result: देश के 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, झारखंड के उम्मीदवारों का भी शानदार प्रदर्शन
Indian Army Sarkari Vacancy 2023: जानें चयन प्रणाली
योग्य अभ्यर्थी एनटीए की ओर से आयोजित कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में शामिल हो सकेंगे. टेस्ट का आयोजन देश भर में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 14 जनवरी, 2024 को किया जायेगा. इस टेस्ट में नर्सिंग, इंग्लिश लैंग्वेज एवं जनरल इंटेलिजेंस पर केंद्रित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. यह टेस्ट कुल 150 अंक का होगा, जिसमें बेसिक नर्सिंग के 30, क्लीनिकल स्पेशलिटीज के 100, जनरल इंटेलिजेंस के 10 एवं जनरल इंग्लिश के 10 प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है और सीबीटी का क्वालीफाइंग अंक 50 प्रतिशत है. सीबीटी के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखें.
Indian Army Sarkari Vacancy 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2023 है.
जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में आप एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 14 जनवरी, 2024 को किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक https://exams.nta.ac.in/SSCMNS या एनटीए की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन
करना है.
अंतिम तिथि : 26 दिसंबर, 2023, शाम 6 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20231206142445.pdf