CWG 2022: 9वें दिन भारतीय एथलेटिक्स ने रचा इतिहास, भारत के खाते में आये 4 गोल्ड सहित कुल 14 मेडल
भारतीय खिलाड़ियों ने कुश्ती से लेकर एथलेटिक्स और लॉन बॉल्स में भी मेडल जीता. कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन कुमार ने गोल्ड जीता तो वहीं, पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने चौथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 14 पदक हासिल किये.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) का 9वां दिन भारत के लिये काफी शानदार रहा, शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों ने कुश्ती से लेकर एथलेटिक्स और लॉन बॉल्स में भी मेडल जीता. कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन कुमार ने गोल्ड जीता तो वहीं, पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने चौथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 14 पदक हासिल किये. इसी के साथ भारत की कुल पदकों की संख्या 40 हो गई हैं, जिसमें 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत अब मेडल टैली में 5वें नबंर पर पहुंच गया है.
भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन
भारत को 9वें दिन कुश्ती से 3 गोल्ड मेडल मिले. कुश्ती में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया. इसके बाद महिला पहलवान विनेश फोगाट और नवीन कुमार ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अबतक कुश्ती से 6 गोल्ड मेडल जीते हैं. कुश्ती में यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने कुश्ती में 5 गोल्ड मेडल हासिल किये थे.
Also Read: CWG 2022: रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने जीता गोल्ड मेडल, पूजा गहलोत और पूजा सिहाग को मिला कांस्य
भारतीय एथलेटिक्स ने रचा इतिहास
भारत को पहला मेडल ट्रैक से आया, जहां सबको चौंकाते हुए अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में सिल्वर जीत लिया. इसके बाद ट्रैक से ही प्रियंका गोस्वामी ने भी 10 हजार मीटर पैदल चाल में सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया. वहीं, लॉन बॉल्स के पुरुष वर्ग में सिल्वर सिल्वर मेडल जीता. जिसके बाद गोल्ड की झड़ी लगाते हुये रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन कुमार ने गोल्ड जीतकर भारत की शान बढ़ाई. वहीं, चौथा गोल्ड पैरा टेबल टेनिस से आया. भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल ने महिला सिंगल क्लास 3-5 में गोल्ड मेडल जीता.
भारत के अबतक के पदक विजेता
13 गोल्ड- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस)
11 सिल्वर- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम
16 ब्रॉन्ज- गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस