PV Sindhu के बिना सुदिरमन कप में उतरेगी भारतीय टीम, चीन की दिवार तोड़ने की होगी चुनौती

Sudirman Cup : दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता और गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने व्यस्त ओलंपिक अभियान के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2021 10:50 AM

Sudirman Cup : युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण वाली भारतीय टीम को रविवार से यहां शुरू हो रही सुदिरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशप में अगर अच्छा प्रदर्शन करना है, तो अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करना होगा. भारत को इस बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट के ग्रुप ए में गत चैंपियन चीन, तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले थाईलैंड और मेजबान फिनलैंड के साथ रखा गया है. सुदिरमन कप के मुकाबले में दो एकल और तीन युगल मैच होंगे.

भारतीय टीम कई स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर रही है और ऐसे में इस प्रतिष्ठित विश्व मिश्रित टीम चैंपियनशिप में थाईलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उसकी राह आसान नहीं होगी.दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता और गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने व्यस्त ओलंपिक अभियान के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है, जबकि दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) भी टूर्नामेंट में नहीं खेल रही है. ऐसे में महिला एकल में जिम्मेदारी युवा मालविका बंसोड़ और अदिति भट पर होगी.

Also Read: IPL 2021 के पहले सुपर संडे में भिड़ेंगी ये चार टीमें, धोनी की टीम के लिए खतरे की घंटी बना ये गेंदबाज!

पुरुष युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी भी अंतिम समय में हट गयी. सात्विक की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है और उन्हें एक हफ्ते आराम की सलाह दी गयी है. चिराग और सात्विक की गैरमौजूदगी में युवा ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन पुरुष युगल में चुनौती पेश करेंगे. बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत तथा अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी के रूप में भारत के पास पुरुष एकल और महिला युगल में अनुभवी खिलाड़ी हैं. भारत को 2013, 2017 और 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचे थाईलैंड के बाद 27 सितंबर को चीन और 29 सितंबर को फिनलैंड से भिड़ना है.

Next Article

Exit mobile version