Indian Bank Recruitment 2023: इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Indian Bank Recruitment 2023: इंडियन बैंक ने 203 विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज,16 फरवरी से शुरू कर दी है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 7:23 AM
an image

Indian Bank Recruitment 2023:  इंडियन बैंक ने 203 विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 16 फरवरी से शुरू कर दी है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन बैंक के इस भर्ती अभियान के तहत एसओ के 203 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा.

पदों का विवरण

वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst) (क्रेडिट अधिकारी): 60
जोखिम अधिकारी (Risk Officer) 15
आईटी/कंप्यूटर ऑफिसर (IT/Computer Officer) 23
सूचना सुरक्षा (Information Security) 07
मार्केटिंग ऑफिसर (Marketing Officer) 13
ट्रेजरी ऑफिसर (Treasury Officer (Dealer for Treasury) 20
विदेशी मुद्रा अधिकारी (Forex Officer) 10
उद्योग विकास अधिकारी (Industry Development Officer) 50
मानव संसाधन अधिकारी (HR Officers) 05 पद शामिल हैं.

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

इंडियन बैंक में निकले एसओ पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – indianbank.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 203 पद भरे जाएंगे.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरणों की परीक्षा के बाद होगा. इसके तहत कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, ऑनलाइन टेस्ट या इंटरव्यू के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है. डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाएं.
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
“विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती 2023 के तहत पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

आवेदन शुल्क कितना है

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 175 रुपये है.

Exit mobile version