Video : भारतीय तटरक्षक बल ने चलाया सराहनीय बचाव अभियान,182 तीर्थयात्रियों को काकद्वीप के पास बचाया

काकद्वीप के पास एक नौका पर फंसे लगभग 182 तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए हल्दिया से होवरक्राफ्ट तैनात किए गए थे. यह घटना तब घटी जब तीर्थयात्री मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के बाद गंगा सागर से लौट रहे थे.

By Shinki Singh | January 16, 2024 6:01 PM

गंगा सागर से लौट रहे 182 तीर्थयात्रियों को भारतीय तटरक्षक बल ने बचाया | Prabhat Khabar

गंगा सागर से लौट रहे 182 तीर्थयात्रियों को भारतीय तटरक्षक बल ने काकद्वीप के पास बचाया गंगा सागर मेले में हिस्सा लेने आए तीर्थयात्री जो नामखाना (काकद्वीप) के पास फंस गए थे, उन्हें बचाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने एक सराहनीय बचाव अभियान चलाया. नामखाना, काकद्वीप के पास एक नौका पर फंसे लगभग 182 तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए हल्दिया से होवरक्राफ्ट तैनात किए गए थे. यह घटना तब घटी जब तीर्थयात्री मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के बाद गंगा सागर से लौट रहे थे.यात्रियों से भरा जहाज करीब 5 घंटे तक फंसा रहा.

Next Article

Exit mobile version