टीम इंडिया ने कब-कब बदली अपनी जर्सी, जानें पूरा सफरनामा
भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार रंगीन जर्सी साल 1985 में पहनी थी. उस वक्त टीम इंडिया की जर्सी का रंग आसमानी नीला था.
नयी दिल्ली: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. यहां भारतीय टीम 3 वनडे, 3 टी ट्वेंटी और 3 टेस्ट मैचों की लंबी सीरिज खेलेगी. इस सीरिज में टीम इंडिया 1992 में इस्तेमाल की गई जर्सी पहनेगी. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जर्सी का फर्स्ट लुक जारी किया है. शिखर धवन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा “नई जर्सी नई प्रेरणा नए सिरे से शुरुआत”.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 वर्ल्ड कप वाली जर्सी
जर्सी गहरे नीले रंग की है. इसमें कंधे के पास तीन रंग की पट्टी है जिसमें हरा, लाल और सफेद रंग का इस्तेमाल किया गया है. बाईं तरफ बीसीसीआई का लोगो लगा है. टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर हाल ही में मिला है. टीम इंडिया की नई किट स्पॉन्सर ऑनलाइन गेम कंपनी एमपीएल है.
बीते 35 सालों में ऐसा रहा टीम की जर्सी का सफर
भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार रंगीन जर्सी साल 1985 में पहनी थी. उस वक्त टीम इंडिया की जर्सी का रंग आसमानी नीला था. उसमें पीले रंग की धारियां बनी थी. 1991-92 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में इस जर्सी में खिलाड़ियों और देश का नाम लिखा गया.
1992 के विश्व कप में पहली बार सभी टीमें रंगीन जर्सी पहनकर खेलने उतरी. तब टीम इंडिया ने वही जर्सी पहनी थी जो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज में पहनने वाली है. 1994 में जर्सी का रंग फिर बदल गया. इस बार जर्सी में पीले और नीले रंग का इस्तेमाल किया गया. जर्सी का टीशर्ट लगभग पीले रंग का था जबकि लोअर गहर नीले रंग का.
1995 में न्यूजीलैंड में खेली गई सेंचुरी सीरिज के दौरान टीम इंडिया की जर्सी में पहली बार तिरंगे का इस्तेमाल दिखा. 1996 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नई जर्सी के साथ मैदान में उतरी. जर्सी में पीले और आसमानी रंग का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें पीले रंग की पट्टियां बनी थीं.
1997 में श्रीलंका के खिलाफ सीरिज में टीम इंडिया की जर्सी बदल गई. आसमानी रंग की जर्सी में टीशर्ट के बीचों-बीच नारंगी रंग की पट्टी बनी थी. इसमें गहरे नीले रंग से इंडिया लिखा था.
1998 में जर्सी का रंग फिर बदला. टीशर्ट हल्के नीले रंग का था वहीं पेंट डार्क ब्लू रंग का. टीशर्ट की बांह पर तिरंगा बना था. 1999 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी में बीसीसीआई का लोगो दिखा.
2000 में आधिकारिक रूप से आसमानी रंग को भारतीय टीम की जर्सी का रंग चुन लिया गया. टीशर्ट के बीचों बीच बीसीसीआई का लोगो लगा था. 2002 की चैंपियंस ट्राफी में जर्सी का रंग पूरा आसमानी था जिसमें सामने इंडिया और पीछे खिलाड़ी का नाम लिखा था. इस साल किसी भी देश की जर्सी में स्पॉन्सर का नाम नहीं दिखा.
2003 विश्व कप में टीम इंडिया की जर्सी औऱ भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई. आसमानी रंग की जर्सी के साइड में काले रंग की पट्टी थी. टीशर्ट में पेंट ब्रश स्टाइल में तिरंगा बना था. पीले रंग से इंडिया लिखा था.
2004 में जर्सी से काली पट्टी हटा दी गई. किट स्पॉन्सर सहारा का नाम लिखा गया. 2007 के विश्व कप में जर्सी और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई. तिरंगा बीच से हट गया. दाहिनी और ऊपर चला गया. इंडिया भी नए स्टाइल में लिखा गया.
2009 में न्यूजीलैंड दौरे से पहले जर्सी में बदलाव किया गया. गहरा नीला रंग इस्तेमाल किया गया. बाएं कंधे को तिरंगे का रूप दिया गया. ये पहली बार था जब जर्सी में पूरा तिरंगा बना था अशोक चक्र के साथ.
2011 के विश्व कप में जर्सी फिर बदली. जर्सी का रंग डार्क औऱ लाईट ब्लू का कॉम्बिनेशन था. साइड में तिरंगा बना था. ऑरेंज कलर से तिरंगा लिखा गया था. 2013 में जर्सी का रंग गहरा नीला हो गया. कंधों पर तिरंगे की स्ट्रीप लगी थी. साइड में रंग और भी ज्यादा गहरा था. 2014 में नई जर्सी लांच की गई.
2015 के विश्व कप में टीम इंडिया की जर्सी पूरे नीले रंग की थी. जर्सी में ऑरेंज रंग की लाइनिंग थी. जर्सी रिसाइकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से बनी थी. 2017 में जर्सी का रंग बदल गया. जर्सी में सामने गहरा नीला रंग था जबकि पीछे की ओर और साइड में हल्का रंग था. जर्सी के बीचोंबीच और साइड में स्पॉन्सर का नाम लिखा था.
2019 के वर्ल्ड कप में एक मैच के लिए टीम इंडिया की नई जस्सी लांच की गई. जर्सी में बीच में नेवी ब्लू था. जर्सी का रंग नारंगी थी.
Posted By- Suraj Thakur