Loading election data...

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में दीपक कुमार और दीक्षा बने लातेहार टॉपर, 3500 विद्यार्थियों ने लिया था हिस्सा

राजकीय कृत मध्य विद्यालय बाजार का ही छात्रा दीक्षा कुमारी कक्षा आठ में जिला टॉपर बनी है. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में लातेहार जिला से कुल 38 विद्यालयों के 3500 विद्यार्थियो ने भाग लिया था

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2023 2:18 AM

देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 की मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. मेरिट लिस्ट में लातेहार के दीपक कुमार पिता पलिहार भुइयां ने कक्षा छह में स्टेट टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. दीपक जिला मुख्यालय के राजकीय कृत मध्य विद्यालय बाजार का छात्र है.

जबकि राजकीय कृत मध्य विद्यालय बाजार का ही छात्रा दीक्षा कुमारी कक्षा आठ में जिला टॉपर बनी है. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में लातेहार जिला से कुल 38 विद्यालयों के 3500 विद्यार्थियो ने भाग लिया था. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शनिवार को जिला प्रथम टॉपर बनी दीक्षा कुमारी को अखिल भारतीय गायत्री परिवार ने बधाई दी और प्रमाण पत्र भेंट किया.

मौके पर शिक्षक अमेरिका प्रसाद, भारत संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक देंवेंद्र यादव, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक लव कुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर जिला संयोजक श्री यादव ने बताया कि यह परीक्षा बच्चों में नैतिक व मानवीय मूल्यों को स्थापित करने के लिए हर वर्ष आयोजित किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version