13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games में जलवा दिखाएगी भारतीय फुटबॉल टीम, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

खेल मंत्रालय के मौजूदा चयन मानदंडों में ढील देने के फैसले के बाद भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों का चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में भागीदारी का रास्ता साफ हो गया.

खेल मंत्रालय के मौजूदा चयन मानदंडों में ढील देने के फैसले के बाद भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों का चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में भागीदारी का रास्ता साफ हो गया.भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इससे पहले इस आधार पर भारतीय फुटबॉल टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी क्योंकि वह रैंकिंग में एशिया की शीर्ष आठ टीमों में शामिल नहीं हैं. इसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेल मंत्रालय से अपील की थी. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की थी.

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर दी जानकारी

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट किया,‘भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर. हमारी पुरुष और महिला दोनों टीम आगामी एशियाई खेलों में भाग लेंगी.’ उन्होंने आगे कहा,‘ भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने इन दोनों टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नियमों में ढील देने का फैसला किया है. वर्तमान मानदंडों के हिसाब से दोनों टीम क्वालीफाई नहीं कर रही थी.’ ठाकुर ने कहा,‘हाल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए मंत्रालय ने नियमों में ढील देने का फैसला किया. मुझे पूरा विश्वास है कि वे एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके देश को गौरवान्वित करेंगे.’

मंत्रालय के टीम प्रतियोगिताओं के लिए चयन मानदंडों के अनुसार अपने संबंधित खेल में महाद्वीपीय रैंकिंग में शीर्ष आठ पर रहने वाली टीमों को ही एशियाई खेलों में खेलने की अनुमति दी जाती है.एशियाई खेलों में फुटबॉल में 2002 से अंडर 23 टीम भाग लेती रही हैं तथा इससे अधिक उम्र के केवल तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति दी जाती है. एआईएफएफ ने पहले योजना बनाई थी कि स्टिमक थाईलैंड में किंग्स कप (7-10 सितंबर) के बाद 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में अंडर-23 भारतीय टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़ेंगे.

भारतीय फुटबॉल टीम की एशिया रैकिंग 18

खेल मंत्रालय ने हालांकि आईओए और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया था कि टीम प्रतियोगिताओं में केवल उन्हीं खेलों की भागीदारी पर विचार किया जाना चाहिए जिनकी एशिया में रैंकिंग कम से कम आठ है.भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की एशिया में रैंकिंग 18 जबकि महिला टीम की 11 है.एआईएफएफ के आग्रह के बाद खेल मंत्रालय ने दोनों टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी दे दी . एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इसके लिए मंत्रालय का आभार व्यक्त किया.चौबे ने ट्वीट किया,‘‘मुझे यह सूचित करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि खेल मंत्रालय ने भारतीय फुटबॉल टीमों की एशियाई खेलों में भागीदारी सुनिश्चित कर दी है. मैं नरेंद्र मोदी सर, अनुराग ठाकुर सर और भारत सरकार का समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं . यह हमारे प्रशंसकों के लिए भी महत्वपूर्ण है.

भारतीय फुटबॉल को मिलेगा बढ़ावा

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बुधवार को कहा कि भारतीय फुटबॉल टीमों की नौ साल बाद एशियाई खेलों में वापसी से खिलाड़ियों के मनोबल में बड़ा इजाफा होगा.खेल मंत्रालय ने बुधवार को अपनी चयन पात्रता में छूट देते हुए भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम का महाद्वीपीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व का रास्ता साफ किया.चौबे ने इसे देश में खेल के लिए महत्वपूर्ण दिन करार दिया. चौबे ने कहा, ‘यह भारतीय फुटबॉल के लिए महत्वपूर्ण दिन है और भारत में खेल का विकास करने के हमारे संकल्प का प्रमाण है.’

सैफ और इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत चुकी है टीम इंडिया

सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम ने हाल में इंटर कॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीता. चौबे ने कहा, ‘हाल में भारतीय फुटबॉल में अभूतपूर्व प्रगति हुई है और मेरा मानना है कि इस प्रोत्साहन से आने वाले सभी टूर्नामेंट में हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा.’ उन्होंने कहा, ‘एआईएफएफ का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है और इस तरह के लम्हे देश में पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को जारी रखने के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करते हैं.’ चौबे ने कहा, ‘हम भारत सरकार और खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय को उनके समर्थन और 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय फुटबॉल को विशेष छूट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हैं.’

फुटबॉल कोच ने पीएम से की थी अपील

खेल मंत्रालय ने हालांकि आईओए और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया था कि टीम प्रतियोगिताओं में केवल उन्हीं खेलों की भागीदारी पर विचार किया जाना चाहिए जिनकी एशिया में रैंकिंग कम से कम आठ है.भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की एशिया में रैंकिंग 18 जबकि महिला टीम की 11 है.

इसके बाद इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एआईएफएफ ने खेल मंत्रालय से अपील की थी. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की थी. स्टिमक ने कहा, ‘यह भारतीय फुटबॉल के लिए शानदार दिन है और माननीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जी और हमारी सरकार का एक बेहद उत्साहवर्धक निर्णय है.’ उन्होंने कहा, ‘एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ टीमों को चुनौती देने का मौका देने के लिए उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद.’

Also Read: 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कैसे बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, पढ़ें हर मैच की रोमांचक कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें