18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Intercontinental Cup: भारत ने जीता इंटरकॉन्टिनेंटल कप, लेबनान को हराकर दूसरी बार बना चैंपियन

Intercontinental Cup: कप्तान सुनील छेत्री और लल्लिंजुआला छांगते के गोल के दम पर भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में रविवार को लेबनान को 2-0 से शिकस्त दी. भारत ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है.

India Won Intercontinental Cup 2023: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार (18 जून) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने लेबनान को 2-0 से हराया. भारत के लिए इस मैच में कप्तान सुनील छेत्री और लल्लियांजुआला छंगटे ने गोल दागा. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम दूसरी बार चैंपियन बनी.

पांच साल बाद इंटरकॉन्टिनेंटल कप पर भारत का कब्जा

भारत ने दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब अपने नाम किया. पिछली बार उसने 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था. वहीं, 2019 में दूसरे संस्करण में उत्तर कोरिया की टीम चैंपियन बनी थी. तब भारत सबसे अंतिम चौथे स्थान पर रहा था. 2019 के बाद कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था. यह इंटरकॉन्टिनेंटल कप का तीसरा संस्करण है और भारत दूसरी बार चैंपियन बना है. पिछली बार भारत ने 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था.


भारत ने फाइनल में लेबनान को 2-0 से दी मात

भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में शुरुआत से दबदबा बनाया लेकिन गोल करने के मौके को भुनाने में नाकाम रहे. शुरुआत 45 में एक भी गोल नहीं हुआ. लेबनान की टीम कुछ अच्छे मौके जरूर बनाए, लेकिन भारतीय डिफेंस को नहीं भेद सके. डिफेंस में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन भारत ने इस हाफ में गोल के कई मौके भी गंवाए. वहीं दूसरे हाफ की शुरुआत भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में की. सुनील छेत्री ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पहला गोल दाग दिया. उन्होंने छंगटे के पास पर 46वें मिनट में स्कोर कर दिया. इसके बाद छंगटे ने भारत की बढ़त को 61वें मिनट में दोगुना कर दिया. उन्होंने मैच में एक असिस्ट और एक गोल किया. छंगटे को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

कप्तान सुनील छेत्री ने क्या कहा?

खिताब जीतने के बाद सुनील छेत्री ने कहा, ‘पिछले मैच में हम लेबनान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में फाइनल में बहुत लोगों को लग था कि हम फाइनल में लेबनान को नहीं हरा पाएंगे, लेकिन हमने अच्छा खेला और दो गोल के अंतर से जीत हासिल की. कोचिंग स्टाफ ने शानदार काम किया है.’ वहीं जीत के बाद कोच इगोर स्टीमेक ने टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैच के दूसरे हाफ में खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया. स्टीमेक के मुताबिक पिछले पांच दशक में भारतीय फुटबॉल टीम द्वारा खेला गया सबसे बेहतरीन 45 मिनट थे.

Also Read: Indonesia Open: सात्विक और चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत ने पहली बार जीता इंडोनेशिया ओपन का खिताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें