12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय फुटबॉलर नदी के किनारे कर रहा है मछलियों की रखवाली, खुद लगा रहा है गश्त, जानें क्या है पूरा मामला

गश्त लगाने वालों में भारतीय टीम और एससी इस्ट बंगाल के फारवर्ड लालपेखलुआ भी शामिल हैं.

फुटबॉल के मैदान से दूर भारतीय टीम के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ अपने राज्य मिजोरम में तुइचांग नदी के आसपास गश्त लगा रहे हैं, जिससे कि बेहद अधिक संख्या में मछली पकड़ने से लोगों को रोका जा सके और स्थानीय मछुआरों की जीविका में मदद हो सके. हाल में बहुत अधिक संख्या में मछली पकड़ने के मामलों के कारण तुइचांग नदी चर्चा में आयी थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों को नदी पर लगातार नजर रखने के लिए बाध्य होना पड़ा.

गश्त लगाने वालों में भारतीय टीम और एससी इस्ट बंगाल के फारवर्ड लालपेखलुआ भी शामिल हैं. इस फुटबॉलर ने अपने गांव मॉडल वेंग हनाहथियाल में कई युवाओं के साथ मिलकर एक समूह तैयार किया है जो दिन-रात गश्त लगाकर अपने घरों के समीप बहने वाली नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को बचाने में मदद कर रहे हैं. लालपेखलुआ ने ‘द एआइएफएफ डॉट कॉम’ से कहा कि पिछले कई वर्षों से बेहद अधिक संख्या में मछली पकड़ने से ताइचुंग नदी में मछलियों की संख्या काफी कम हो गयी है.

Also Read: पाकिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने की IPL की जमकर तारीफ, PSL से तुलना करते हुए कही बड़ी बात

यह बड़ी समस्या बन रही है, स्थानीय मछुआरों के लिए भी जो आजीविका के लिए नदी पर निर्भर हैं. मॉडल वेंग के स्थानीय लोगों ने तुइचांग के किनारे 500 मीटर के क्षेत्र की पहचान की है, जिसे मछलियों के अंडे देने का स्थान माना जाता है. इस इलाके में अलग अलग पालियों में 24 घंटे गश्त की जा रही है, जिससे कि अधिक संख्या में मछली पकड़ने से रोका जा सके.

पिछले कई वर्षों से बेहद अधिक संख्या में मछली पकड़ने से ताइचुंग नदी में मछलियों की संख्या काफी कम हो गयी है. स्थानीय लोग समूह बना कर मछलियों के अंडे देनेवाले क्षेत्र की कर रहे हैं सुरक्षा. इस छोटे से कदम से ही हमें नतीजे दिख रहे हैं. नदी में अब इतनी सारी मछलियां हैं, जो उन्होंने कई वर्षों से नदी में नहीं देखी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें