IIT कानपुर और अमेरिका बफेला यूनिवर्सिटी मिलकर करेंगे शोध, इलाज को आसान बनाने के लिए बनायेंगे उपकरण
आईआईटी (IIT) कानपुर ने अमेरिका की बफेला यूनिवर्सिटी से एक समझौता किया है. समझौते के तहत वैज्ञानिक बड़े स्तर पर शोध करेंगे. दोनों संस्थानों में संयुक्त रूप से उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना होगी.
कानपुर: आईआईटी (IIT) कानपुर ने अमेरिका की बफेला यूनिवर्सिटी से एक समझौता किया है. समझौते के तहत वैज्ञानिक बड़े स्तर पर शोध करेंगे. दोनों संस्थानों में संयुक्त रूप से उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना होगी. केंद्र की स्थापना आईआईटी कानपुर और बफेला विश्वविद्यालय के साथ-साथ अन्य संस्थानों के बीच शिक्षा और अनुसंधान में दीर्घकालिक सहयोग की सुविधा के उद्देश्य से की जा रही है. इस केंद्र का अनुसंधान फोकस बायोसाइंसेस में इन विट्रो (कोशिकाओं के साथ किए गए अध्ययन) और इन विवो (जानवरों के साथ किए गए अध्ययन) अनुप्रयोगों के लिए सामग्री और प्रौद्योगिकियों के विकास पर होगा.
चिकित्सा के क्षेत्र में आएगा बदलावआईआईटी (IIT) कानपुर के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने कहा कि आज हमने बफेला विश्वविद्यालय के साथ जो समझौता किया है, वह दोनों संस्थानों के बीच मौजूदा समझौता ज्ञापन की निरंतरता में है. उन्होंने कहा कि दोनों संस्थानों के अनुसंधान के लिए सहयोग करने के सार्थक उद्देश्य हैं जो हमें बायोमेडिसिन और बायोइंजीनियरिंग में एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करेंगे. केंद्र का लक्ष्य जैव विज्ञान अनुप्रयोगों के लिए सामग्री और प्रौद्योगिकियों का विकास करना और दीर्घकालिक संयुक्त अनुसंधान सहयोग की सुविधा प्रदान करना है. हमें विश्वास है कि यह केंद्र हमारे शोधकर्ताओं, फैकल्टी और छात्रों को इन मुख्य क्षेत्रों में अनुसंधान को आगे ले जाने के कई अवसर प्रदान करेगा. वहीं इस मौके पर बफेला विश्वविद्यालय के प्रो वेणु गोविंदराजू, प्रो केम्पर लुईस, प्रो पारस प्रसाद, प्रो मार्क स्विहार्ट, प्रो सुप्रिया महाजन, प्रो जैकब्स, प्रो लुइस वेलार्डे और आईआईटी से प्रो. धीरेंद्र कट्टी व प्रो शलभ मौजूद रहे.
1846 में स्थापित बफेला विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है. जिसे लगातार दुनिया के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है. यूबी के 13 स्कूलों और कॉलेजों में 7,000 से अधिक छात्रों के साथ तीन परिसर हैं. जो 450 से अधिक डिग्री कार्यक्रमों की पेशकश करते हैं बफेला विश्वविद्यालय कानून, इंजीनियरिंग, कला, विज्ञान, चिकित्सा और प्रबंधन के क्षेत्रों में पाठ्यक्रम प्रदान करता है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी
Also Read: IIT Kanpur में तकनीकी और उद्यमशीलता का उत्सव, टेककृति-23 का भी हुआ आगाज