सिंगापुर से कच्चा तेल लेकर दक्षिण कोरिया जा रहे पोत से भारतीय मरीन लापता
सिंगापुर से कच्चा तेल लेकर दक्षिण कोरिया के बंदरगाह जा रहे एक पोत से एक भारतीय मरीन लापता हो गया है. यह जानकारी मरीन के परिजनों ने दी. संबंधित क्षेत्र में 20 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले संबित मजूमदार लाइबेरियाई ध्वज वाले पोत ‘एमटी सेरेंगेती’ के ‘सेकेंड इंजीनियर’ हैं. वह फरवरी के शुरू में अपने घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे.
कोलकाता : सिंगापुर से कच्चा तेल लेकर दक्षिण कोरिया के बंदरगाह जा रहे एक पोत से एक भारतीय मरीन लापता हो गया है. यह जानकारी मरीन के परिजनों ने दी. संबंधित क्षेत्र में 20 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले संबित मजूमदार लाइबेरियाई ध्वज वाले पोत ‘एमटी सेरेंगेती’ के ‘सेकेंड इंजीनियर’ हैं. वह फरवरी के शुरू में अपने घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे.
दक्षिणी कोलकाता में रह रहे उनके परिजनों को पोत कंपनी ने गुरुतिवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पोत कंपनी ने उनसे कहा कि मंगलवार की शाम तक सब कुछ ठीक था और मजूमदार ने आराम के लिए अपने कक्ष में जाने से पहले रात लगभग आठ बजे पोत पर चालक दल के अन्य सदस्यों के साथ भोजन किया.
कंपनी ने बताया कि अगली सुबह यानी बुधवार को वह नाश्ता करने नहीं पहुंचे. चालक दल के सदस्य जब उन्हें केबिन में खोजने गये, तो वह वहां भी नहीं थे. मजूमदार के परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘अब तक कोई अच्छी खबर नहीं है. हमने मामले की गहन जांच के लिए प्रोटोकॉल के अनुरूप स्थानीय पुलिस सहित सभी सरकारी एजेंसियों को सूचना दे दी है.’
Also Read: झारखंड के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी शराब की होम डिलीवरी, अमेजन और बिग बास्केट से हुआ करार
उन्होंने कहा, ‘हमें उनके लापता होने के पीछे किसी आपराधिक घटना का संदेह है.’ उनके परिवार ने यहां नेताजी नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मजूमदार की पत्नी जयति ने कहा, ‘हमें इस बारे में कुछ नहीं पता कि संबित किस तरह लापता हुए और हमारे लिए यह बुहत रहस्यमयी है.’
पोत कंपनी ड्यानकॉम टैंकर्स मैनेजमेंट (डीटीएम) ने कहा कि लापता मरीन का पता लगाने के लिए उचित कदम उठाये गये हैं. हांगकांग तथा फिलीपींस स्थित समुद्री राहत समन्वय केंद्रों को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.
Posted By : Mithilesh Jha