14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Ghana Hockey: कॉमनवेल्थ में रविवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घाना से भिडंत, लक्ष्य गोल्ड पर

टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीतकर आत्मविश्वास से भरी मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने इन खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिताबी अभियान को रोकने की उम्मीद जगाई है. इन खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है.

राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में पहला स्वर्ण पदक जीतने की कवायद में जुटी भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को घाना की कमजोर टीम के खिलाफ पूल बी के अपने पहले मैच में जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज करने के इरादे से उतरेगी.

टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद भारत ने जीता था कांस्य, अब कॉमवेल्थ की बारी

टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीतकर आत्मविश्वास से भरी मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने इन खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिताबी अभियान को रोकने की उम्मीद जगाई है. इन खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है और दुनिया की नंबर एक टीम ने अब तक सभी छह टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते हैं.

Also Read: Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन देश लेता है हिस्सा, जानें इस खेल महाकुंभ की कैसे हुई शुरुआत

गोल्ड कोस्ट में भारतीय टीम को मिली थी निराशा

गोल्ड कोस्ट में पिछले टूर्नामेंट में पदक जीतने में नाकाम रही भारतीय टीम इस बार सफलता हासिल करने को बेताब होगी. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम स्वर्ण पदक की दावेदार है. इन खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में स्वदेश (नयी दिल्ली) और 2014 में ग्लास्गो में रजत पदक जीतना रहा है. भारतीय टीम 1998 में हॉकी के इन खेलों में पदार्पण के दौरान और फिर 2018 में गोल्ड कोस्ट में चौथे स्थान पर रही. ऑस्ट्रेलिया के कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने काफी सुधार किया है. राष्ट्रमंडल खेलों में हॉकी में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है.

भारतीय टीम को इस देश से मिलेगी बड़ी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और कनाडा जैसी टीम की चुनौती से भी पार पाना होगा. भारतीय टीम 1975 पुरुष हॉकी विश्व कप के बाद पहली बार घाना से भिड़ेगी. तब भारत ने 7-0 से जीत दर्ज की थी.

घाना से भिड़ंत के लिए भारतीय टीम तैयार

भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि खेलों में लक्ष्य हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण है कि किसी भी विरोधी को कमतर नहीं आंका जाए. मनप्रीत ने कहा, इस बार राष्ट्रमंडल खेल 2022 में हमारा फलसफा ‘जूम आउट और जूम इन’ करना है. हमारे कोच ने हमें जूम आउट करने और कल्पना करने के लिए कहा है कि हमें क्या हासिल करना है. हम पदक जीतना चाहते हैं लेकिन हम इस लक्ष्य को कैसे हासिल कर सकते हैं?

घाना के खिलाफ अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे कप्तान मनप्रीत

रविवार को अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की तैयारी कर रहे मनप्रीत ने कहा, हमें सबसे पहले किसी भी टीम को कम नहीं आंकना है. दूसरा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम मैच दर मैच अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और अपनी रणनीति पर ध्यान दें. घाना के बाद भारत सोमवार को मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा. टीम को इसके बाद कनाडा (तीन अगस्त) और वेल्स (चार अगस्त) से खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें