22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWG 2022: कनाडा को 8-0 से रौंदकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में, हरमनप्रीत ने किये दो गोल

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कनाडा को 8-0 से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ओर आकाशदीप सिंह ने दो-दो गोल दागे. अमित रोहिदास, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल दागा.

बर्मिंघम : हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के दो दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष हॉकी स्पर्धा में कनाडा को 8-0 से रौंदकर पूल बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (सातवां और 54वां मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किये जबकि आकाशदीप सिंह (38वां और 60वां मिनट) ने फील्ड गोल दागे. अमित रोहिदास (दसवां), ललित उपाध्याय (20वां), गुरजंत सिंह (27वां) और मनदीप सिंह (58वां) ने एक-एक गोल दागा.

भारत-इंग्लैंड का मुकाबला 4-4 से बराबरी पर

भारत अब पूल बी में शीर्ष पर पहुंच गया है और आखिरी ग्रुप मैच में बृहस्पतिवार को वेल्स से खेलेगा. पहले मैच में घाना को 11- 0 से हराने के बाद भारतीय टीम को दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 4-4 से ड्रॉ पर रोका था. कनाडा के खिलाफ भारत ने पहले दो क्वार्टर में ही दबदबा बना लिया. भारत को पांचवें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कनाडा के बलराज पनेसर ने हरमनप्रीत सिंह के प्रयास नाकाम कर दिये. हरमनप्रीत ने दो मिनट बाद गोल करके भारत को बढ़त दिला दी.

Also Read: CWG 2022: विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद सिद्धू मूसेवाला के अंदाज में मनाया जश्न, देखें वीडियो
दूसरे क्वार्टर में भारत ने किया एक गोल

इसके तीन मिनट बाद डिफेंडर रोहिदास ने बेहतरीन फील्ड गोल दागा. वरूण कुमार से मिली लांग बॉल को सर्कल के भीतर पकड़कर उन्होंने यह गोल किया. दूसरे क्वार्टर में भारत को 19वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से दूसरे पर गोल हुआ. ललित ने वरूण कुमार की फ्लिक नाकाम रहने के बाद रिबाउंड पर गोल दागा. कनाडा के गोलकीपर ने 24वें मिनट में अभिषेक की रिवर्स हिट पर एक शर्तिया गोल बचाया.

एक भी गोल नहीं कर पाया कनाडा

इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर जुगराज सिंह का गोल भी बचाया. कुछ सेकंड बाद गुरजंत ने बायें फ्लैंक से हार्दिक के पास पर गोल करके भारत की बढ़त और बढ़ा दी. कनाडा को 28वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया. दूसरे हाफ में भी भारत का दबदबा रहा और 38वें मिनट में आकाशदीप ने मनप्रीत सिंह और नीलाकांता सिंह के पास पर गोल दागा. चौथे क्वार्टर में मनदीप सिंह और विवेक सागर प्रसाद पेनल्टी कॉर्नर तब्दील नहीं कर सके. आखिरी छह मिनट में हालांकि हरमनप्रीत , मनदीप और आकाशदीप ने गोल करके भारत को विशाल अंतर से जीत दिलायी.

Also Read: CWG 2022: वेटलिफ्टर विकास ठाकुर पर पैसों की बरसात, 50 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें