19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Police Ranks 2023: वर्दी देखकर पहचान जाएंगे पुलिसवालों का पद ,जानें सब इंस्पेक्टर की पोजिशन

Indian Police Ranks 2023, Sub Inspector Hierarchy in India, Position of Sub Inspector in India: यहां पर आपको पुलिस की वर्दी और रैंक की संपूर्ण जानकारी मिलेगी. साथ ही आर्टिकल के अंत में हम आपको पुलिस को मिल रहे हैं सैलरी के बारे में भी बताएंगे.

Sub Inspector Hierarchy in India, Indian Police Uniform Details: आप जब पुलिस वालों को देखते होंगे तो सोचते होंगे कि सबकी वर्दी में कुछ न कुछ फर्क होता है. किसी पर स्टार ज्यादा होते हैं तो किसी पर अलग अलग रंग की पट्टी लगी होती हैं.पुलिस की वर्दी के अंदर कई प्रकार के बैच लगे होते हैं जिनको देखकर आप पहचान सकते हैं कि वह अधिकारी कौन से पद पर तैनात है और उनकी रैंक क्या है. यहां पर आपको पुलिस की वर्दी और रैंक की संपूर्ण जानकारी मिलेगी. साथ ही आर्टिकल के अंत में हम आपको पुलिस को मिल रहे हैं सैलरी के बारे में भी बताएंगे.

पुलिस रैंक लिस्ट 2023 का विवरण निम्न है –

  • डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (Director General Of Police, DGP)

  • एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Additional Director General of Police, ADGP)

  • इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (Inspector General of Police, IG)

  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (Deputy Inspector General of Police, DIG)

  • सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (Senior Superintendent of Police, SSP)

  • सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (Superintendent of Police, SP)

  • अडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (Additional Superintendent of Police, Add. SP)

  • अस्सिस्टेंट सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (Assistant Superintendent of Police (ASP)

  • डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस (Deputy Superintendent of Police (DSP)

  • पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector, PI)

  • सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector, SI)

  • असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector, ASI)

  • कॉन्स्टेबल (Constable)

  • हेड कांस्टेबल (Head Constable, Havildar)

  • सीनियर कांस्टेबल (Senior Constable, Lance Naik)

  • पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable, PC)

Also Read: Sub Inspector Salary: पुलिस सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी? यहां देखें पूरी डिटेल्स

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) Director General of Police (DGP)

इंडियन पुलिस सर्विस के अंदर सबसे बड़ा पद पुलिस महानिदेशक अथवा डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का होता है. इसको कुछ जगह पर कमिश्नर ऑफ पुलिस के नाम से भी जानते हैं. एक राज्य के अंदर डीजीपी के पास इतनी पावर होती है कि वह संपूर्ण राज्य के पुलिस को कंट्रोल कर सकता है. डीजीपी की वर्दी के ऊपर 3 स्टार लगे होते हैं जिससे आप इनकी रैंक पहचान सकते हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) Additional Director General of Police (ADGP)

एक राज्य के अंदर अलग-अलग क्षेत्रों में एडीशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को नियुक्त किया जाता है. इसकी वर्दी के ऊपर भी थ्री स्टार लगे होते हैं. यह DGP के जूनियर अधिकारी होते हैं जो अपने एरिया की पुलिस को कंट्रोल करते हैं.

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) Inspector General of Police (IGP)

भारत के अंदर पुलिस विभाग के अंदर पुलिस महानिरीक्षक अथवा इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस तीसरा सबसे बड़ा पद होता है. सभी आईजी पुलिस ऑफिसर एडीजीपी के अंडर में काम करते हैं.

पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) Deputy Inspector General of Police (DIG)

डीआईजी को हम उपमहानिरीक्षक के नाम से भी जानते हैं. पुलिस विभाग के अंदर यह बहुत ही ताकतवर पोजीशन मानी जाती है. इनकी वर्दी के ऊपर 1 स्टार की रैंक लगी होती है. इस पद पर ज्यादातर अधिकारी प्रमोशन प्राप्त करके पहुंचते हैं. डीआईजी को आईजीपी के अंडर में काम करना होता है. इस पद के लिए सरकार किसी भी प्रकार की वैकेंसी नहीं निकालती है. जिन अधिकारियों और आईपीएस ऑफिसर को अनुभव होता है उनको इस पद पर बिठाया जाता है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) Senior Superintendent of Police (SSP)

सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस एक आईपीएस ऑफिसर का पद होता है. एसएसपी का मुख्य कार्य 1 जिले को अथवा एक आबादी क्षेत्र को संपूर्ण रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होता है. अत्यधिक आबादी वाली जिले जहां पर अपराध बहुत ज्यादा है वहां पर सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को जिम्मेदारी दी जाती है. उनकी वर्दी पर दो स्टार लगते हैं. इस पद पर भर्ती के लिए सरकार द्वारा डायरेक्ट भर्ती नहीं की जाती है. बल्कि सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस के पद पर कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर एसएसपी बनाया जाता है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) Superintendent of Police (SP)

सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस अथवा पुलिस अधीक्षक का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. ऐसे गैर-महानगरीय जिलों में इनको नियुक्ति दी जाती है जहां पर घनी आबादी हो और शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र अधिक हो. सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस एक शरीयत को ग्रामीण क्षेत्र का प्रमुख होता है जो वहां पर कानून व्यवस्था को बनाकर रखता है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अतिरिक्त एसपी) Additional Superintendent of Police (Add. SP)

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अथवा एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस एक आईपीएस अधिकारी होता है. ASP का पद DCP से ऊपर होता है. कोई भी पुलिस अधिकारी जो अपने राज्य में पुलिस सेवा में तैनात है उनको डीएसपी का पद दिया जाता है. लेकिन अगर वह आईपीएस है तो उसे एएसपी का पद दे दिया जाता है.

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) Assistant Superintendent of Police (ASP)

सहायक पुलिस अधीक्षक अथवा एएसपी इंडियन पुलिस सर्विस द्वारा ज्वाइन होते हैं. एसपी के पद के द्वारा ही कोई भी आईपीएस ऑफिसर अपने कैरियर की शुरुआत कर सकता है. राज्य के अंदर तैनात कोई भी पुलिस ऑफिसर इस पद को हासिल नहीं कर सकता है. यह पद सिर्फ आईपीएस के लिए ही निर्धारित किया गया है. इस पद की गरिमा और सम्मान डीएसपी के बराबर ही होता है.

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) Deputy Superintendent of Police (DSP)

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस अथवा पुलिस अधीक्षक के पास एसीपी के बराबर की पावर होती है. बात करें राजस्थान राज्य की तो यहां पर डीएसपी को एक सर्किल ऑफिसर के रूप में तैनात किया जाता है. सर्किल ऑफिसर अथवा डीएसपी राज्य की पुलिस और अधिकारियों को कई प्रकार के निर्देश देता है जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी होता है.

पुलिस निरीक्षक Police Inspector (PI)

पुलिस इंस्पेक्टर या थाना प्रभारी किसी एक पुलिस स्टेशन का कंट्रोलर होता है. भारत के अंदर प्रत्येक जिले और तहसील के अंदर एक थाना जरूर होता है. जहां पर एक कॉन्स्टेबल, एक हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, महिला इंस्पेक्टर जैसा स्टाफ होता है. पूरे स्टाफ को पुलिस इंस्पेक्टर लीड करता है. पुलिस इंस्पेक्टर के क्षेत्र में जितना भी एरिया आता है वहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी उसकी होती है.

उप निरीक्षक Sub-Inspector (SI)

सब इंस्पेक्टर सभी हेड कॉन्स्टेबल के ऊपर का अधिकारी होता है. इन के अंडर में सभी हेड कॉन्स्टेबल काम करते हैं जिनको यह दिशा निर्देश देते रहते हैं. एक सब इंस्पेक्टर पूरे स्टेशन का इंचार्ज होता है. जब भी कोई क्राइम होता है तो उसको जांच करने वाला पहला अधिकारी सब इंस्पेक्टर ही होता है.

सहायक सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub-Inspector ASI)

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का पद सब इंस्पेक्टर से बड़ा होता है. हालांकि यह पद non-gazetted ऑफिसर का होता है. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का दूसरा नाम हवलदार मेजर भी है जो सभी हवलदार के ऊपर का अधिकारी होता है. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पुलिस उप निरीक्षक के साथ मिलकर किसी भी केस की इन्वेस्टिगेशन करता है.

हवलदार Constable

पुलिस विभाग के अंदर सबसे छोटी पोस्ट एक कॉन्स्टेबल की होती है. कॉन्स्टेबल का मुख्य कार्य किसी भी प्रकार के क्राइम अथवा फरियादी की एफआईआर दर्ज करना है. साथ ही सीनियर पुलिस अधिकारियों की हर प्रकार के कार्य में मदद करना भी है. अगर किसी थाने में पुलिस के आला अधिकारी मौजूद नहीं है तो वहां पर हवलदार को ही पूरी कार्रवाई करनी होती है.

हेड कॉन्स्टेबल Head Constable (Havildar)

पुलिस विभाग के अंदर हेड कांस्टेबल का पद सबसे ज्यादा जिम्मेदारी वाला होता है. ज्यादातर लोग इनको हवलदार के नाम से ही जानते हैं. हेड कांस्टेबल का मुख्य काम सब इंस्पेक्टर के साथ मिलकर काम करना होता है. हेड कॉन्स्टेबल दफ्तर में रिपोर्ट लिखने रिकॉर्ड को संभालने जैसा कार्य करते हैं.

वरिष्ठ कांस्टेबल Senior Constable (Lance Naik)

सीनियर कांस्टेबल हेड कांस्टेबल को ऐड करते हैं. सीनियर कॉन्स्टेबल की भर्ती में काले रंग की रैंक पट्टी लगी होती है जिसके साथ में पीले रंग की पट्टी भी होती है, जिससे पता चलता है कि यह सीनियर कॉन्स्टेबल है.

होमगार्ड (Home Guard) पुलिस कॉन्स्टेबल (POLICE CONSTABLE)

पुलिस विभाग के अंदर सबसे छोटा पद होमगार्ड का होता है. इनकी ज्यादातर ड्यूटी ट्रैफिक को कंट्रोल करने मैं लगाई जाती है. साथ ही आला अधिकारियों के घर की सुरक्षा के लिए भी इनकी ड्यूटी लगाई जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें