Loading election data...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन का इस जगह पर होगा ठहराव

Indian Railways: धनबाद से टाटानगर जाने वाली धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन में बदलाव किया है. आज यानि 2 दिसंबर से धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन बंगाल के पुरुलिया जिले के बाराभूम स्टेशन पर ठहराव होगा. यहां दो मिनट का ठहराव होगा.

By Nutan kumari | December 2, 2022 9:42 AM

Indian Railways: धनबाद से टाटा के बीच चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस ट्रेन (Dhanbad-Tata Swarnarekha Express train) का दो दिसंबर से बंगाल के पुरुलिया जिले के बाराभूम स्टेशन (Barabhum Railway Station) पर ठहराव होगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है. ट्रेन संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस सुबह 9.50 बजे बाराभूम स्टेशन पहुंचेगी. वही दो मिनट के बाद 9.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 13302 टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का शाम 5.03 बजे बाराभूम पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 5.05 बजे धनबाद के लिए प्रस्थान करेगी.

Also Read: Train Cancelled: झारखंड में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • वहीं, कोहरे के कारण 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द रहेगी. जिसमें ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस पांच दिसंबर से दो मार्च तक रद्द रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 18103 टाटा -अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस सात दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 12873 हटिया -आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी.

  • 12874 आनंदविहार -हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी.

Also Read: Indian Railways: धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में हटा फर्स्ट AC कोच, रेलवे ने की बुकिंग बंद

ट्रेनों का बदला रूट

ट्रेन संख्या 12177 हावड़ा- मथुरा चंबल एक्सप्रेस आगामी दो दिसंबर से 24 फरवरी तक आगरा कैंट तक जाएगी. वहीं 12178 मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक आगरा कैंट से चलेगी. इधर 12319 कोलकाता- आगरा कैंट एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक मथुरा तक चलेगी. इसके अलावा 12320 आगरा कैंट- कोलकाता एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक मथुरा से चलेगी.

Next Article

Exit mobile version