IRCTC News : पूर्व रेलवे ने कोलकाता-दरभंगा व हावड़ा-दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी से 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल (रविवार व बुधवार) को दरभंगा से शाम 3.47 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 3.10 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, 15 फरवरी से 05233, कोलकाता-दरभंगा स्पेशल (सोमवार व गुरुवार) सुबह 10.40 बजे कोलकाता से रवाना होगी और रात 10.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
वहीं, 19 फरवरी से 05236 दरभंगा-हावड़ा स्पेशल (शुक्रवार) दरभंगा से शाम 3.47 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 3.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 20 फरवरी से 05235 हावड़ा-दरभंगा स्पेशल (शनिवार) हावड़ा से सुबह 11.05 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 13 फरवरी से होगी.
इनका परिचालन भी किया गया था शुरू- यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा व धनबाद के बीच चलने वाली ब्लैक डायमंड स्पेशल 03387/03388 को फिर से चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन हावड़ा से 14 व धनबाद से 13 फरवरी को खुलेगी. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 03387 हावड़ा- धनबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 6.15 बजे हावड़ा से रवाना होगी और 11.18 बजे धनबाद पहुंचेगी. बंगाल से बिहार के लिए चलेगी दो स्पेशल ट्रेन चलाने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Avinish kumar mishra