19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News : Holi 2021 से पहले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाएगी ये दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें Time और Schedule

holi special train list 2021 : पूर्व रेलवे ने होली पर कोलकाता- नंगल डैम और कोलकाता-लखनऊ के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 20 व 27 मार्च को 04520, नंगल डैम-कोलकाता फेस्टिवल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (वाया डानकुनी) सुबह 6.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

पूर्व रेलवे ने होली पर कोलकाता- नंगल डैम और कोलकाता-लखनऊ के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 20 व 27 मार्च को 04520, नंगल डैम-कोलकाता फेस्टिवल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (वाया डानकुनी) सुबह 6.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

वहीं, 22 व 29 मार्च को 04519 कोलकाता-नंगल डैम फेस्टिवल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (वाया डानकुनी) सुबह 7.40 पर रवाना होकर अगले दिन शाम 3.55 बजे नंगल डैम पहुंचेगी. 04222 लखनऊ-कोलकाता स्पेशल (वाया बंडेल) 19 से 30 मार्च तक (चार ट्रिप) रात 11.55 बजे प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को लखनऊ से रवाना होगी और अगले दिन रात 9.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

04221, कोलकाता -लखनऊ स्पेशल (वाया बंडेल) 20 से 31 मार्च (चार ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को कोलकाता से रात 11.55 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 8.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी के वेबसाइट से कटाया जा सकता है.

वहीं इंडियन रेलवे ने आनंद विहार से पटना आने के लिए अब 04046/45 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेंगी. इस ट्रेन का परिचालन 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार से होगा. यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 2:55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन पटना से 22,24,27 और 28 मार्च को पटना से 12:00 बजे खुलकर अगले दिन 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

इसके अलावा नई दिल्ली से बरौनी के बीच गाड़ी नंबर 04040 का परिचालन होगा. गया आने वाले लोगों के लिए भी अब विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. आनंद विहार से ट्रेन नंबर 04412 का परिचालन गया तक के लिए किया जाना है. वहीं आनंद विहार से जोगबनी के लिए ट्रेन नंबर 04036 का परिचालन होगा.

Also Read: Indian Railways / IRCTC / Train News :
11 माह बाद खुली गया आसनसोल पैसेंजर ट्रेन, एक दिन में बिके 35 हजार के टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें