26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल हादसा: बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर धू-धू कर जल गयी ट्रेन, मची अफरा-तफरी, देखे Video

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में भीषण आग लग गयी. ट्रेन के पांच से अधिक डिब्बे धू-धू कर जल गयी है. स्टेशन पर मौजूद लोग पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास करते वीडियो में दिख रहे है.

बिहार के मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में आग लग गयी है. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कई डिब्बे धू-धू कर जल गये. जानकारी के अनुसार आग ट्रेन की पांच बोगियों में लगी हैं. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किये वीडियो में देखा जा सकता है. ट्रेन के डिब्बे धू-धू कर जल रही है. स्टेशन पर मौजूद लोग पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास करते वीडियो में दिख रहे है.

रात में दिल्ली से मधुबनी पहुंची थी ट्रेन

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के डिब्बे में आग लगी है. मधुबनी स्टेशन पर शनिवार की सुबह अचानक आग लगने की घटना अफरा-तफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन रात में ही दिल्ली से मधुबनी स्टेशन पर पहुंची थी और स्टेशन पर खड‍़ी रहने के दौरान आग लग गयी, जिसके बाद स्टेशन मौजूद लोगों ने आग बुझाने कोशिश की. लेकिन आग को विकराल देख फायर ब्रगिड टीम को बुलाया गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी. ट्रेन की पांच खाली डिब्बें जल गयी है. पूर्व मध्य रेलवे के CPRO के अनुसार मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन (स्वतंत्र सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस) की खाली डिब्बों में आग लगी थी. आग सुबह करीब 09 बजकर 50 मिनट पर लगी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिरहाल आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग से रेलवे को लाखों का नुकसान हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें