20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News : गया-हावड़ा समेत तीन ट्रेन तीन जनवरी तक रद्द

मालदा रेल मंडल के तीन पहाड़ रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट खिड़की पर बुधवार को तत्काल टिकट बनाने को लेकर टिकट बना रहे रेल कर्मी व यात्री के बीच विवाद हो गया.

साहिबगंज : चतरा व मुरारई के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य व रामपुरहाट-साहिबगंज सेक्शन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग/इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर गया-हावड़ा समेत तीन ट्रेनों का परिचालन अब तीन जनवरी तक रद्द रहेगी. इसे लेकर रेलवे अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें 22 दिसंबर से दो जनवरी 2024 तक अप जयनगर-हावड़ा (13031) व हावड़ा-गया (13023) का परिचालन रद्द रहेगी. जबकि 23 दिसंबर से तीन जनवरी 2024 तक डाउन गया-हावड़ा व जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द है. इसके तरह 22 दिसंबर से दो जनवरी तक अप व डाउन से चलने वाली रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर (03407/03408) का परिचालन रद्द रहेगा. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उधर पहले इन ट्रेनों का परिचालन 22 दिसंबर तक ही रद्द था. हालांकि कार्य जारी रहने चलते इसकी तिथि बढ़ा दी गयी है.

तीनपहाड़ में आरक्षण टिकट बनाने के दौरान नोंक-झोंक

मालदा रेल मंडल के तीन पहाड़ रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट खिड़की पर बुधवार को तत्काल टिकट बनाने को लेकर टिकट बना रहे रेल कर्मी व यात्री के बीच विवाद हो गया. मिली जानकारी के कल्याणचक के एक यात्री ने भागलपुर से सूरत जाने के लिए सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में तत्काल टिकट बनाने के लिए तीनपहाड़ स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर फॉर्म जमा किया, लेकिन कन्फर्म टिकट नही बन पाने के कारण बुकिंग कर्मी से नोक-झोक हो गया. दोनों के बीच हो हंगामा होने लगा. वहीं टिकट बना रहे यात्रियों ने कर्मी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया. कर्मियों ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए यात्री पर अभद्र भाषा में बात नहीं की गयी है. वहीं स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. बुकिंग काउंटर के सीएस अजय कुमार साहा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लिंक में खराबी चल रही है, इसलिए टिकट बनाने में परेशानी हो रही है.

Also Read: साहिबगंज : बोल्डर सप्लाइ मामले की सुनवाई अब 6 फरवरी को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें