गर्मियों की छुट्टियों में धनबाद से हैदराबाद जानें की सोच रहे हैं तो हो सकती है परेशानी, ये है इसकी बड़ी वजह

रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 20 व 27 मई को चलेगी. ये ट्रैन हैदराबाद से रात 8:35 बजे खुलेगी. इसके बाद अगले दिन रात आठ बजे हटिया, 8:20 पर रांची पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 12:55 PM

अगर आप धनबाद से हैदराबाद जाने की सोच रहे हैं तो आपको टिकट मिलने में परेशानी हो सकती है. क्योंकि समर स्पेशल ट्रेन रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में सीट नहीं मिल पा रही है. स्थिति ये है कि स्पेशल ट्रेन की बुकिंग खुलते ही स्लीपर से सेकेंड एसी तक की सीटें फुल हो गयी हैं.

क्या है टाइम टेबल

रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 20 व 27 मई को चलेगी. ये ट्रैन हैदराबाद से रात 8:35 बजे खुलेगी. इसके बाद अगले दिन रात आठ बजे हटिया, 8:20 पर रांची पहुंचेगी. फिर रात 10:45 मिनट बोकारो, चंद्रपुरा होते हुए 12:40 बजे धनबाद पहुंच जायेगी. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

07052 सिकंदराबाद – रक्सौल स्पेशल 16, 23 व 30 मई को चलेगी. रक्सौल से सुबह 8:30 बजे खुलकर रात 9:25 बजे धनबाद आएगी. रात 11 बजे चंद्रपुरा, 11:35 पर बोकारो, रात 2:10 पर रांची व 2:35 पर हटिया होकर अगले दिन सुबह 4:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

रांची-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू :

रांची से कटिहार के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. रेलवे ने पहली बार धनबाद होकर बिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. कटिहार से 18 मई और रांची से 19 मई से स्पेशल ट्रेन चलेगी.

दोनों ओर से इस ट्रेन में मई-जून की कंफर्म टिकट आसानी से मिल जाएगी. धनबाद से कटिहार तक का स्लीपर में भाड़ा 385 तो थर्ड एसी से 1050 रुपये है.रांची से चलने वाली ट्रेन मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया व नौगछिया होकर कटिहार पहुंचेगी.

18 से चलेगी ट्रेन :

05762 कटिहार-रांची स्पेशल हर गुरुवार को 18 मई से 29 जून तक चलेगी. कटिहार से अपराह्न दो बजे खुलकर रात 10:50 पर धनबाद और अगले दिन कल सुबह 3:40 पर रांची पहुंचाएगी. 05761 रांची कटिहार समर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को 19 मई से 30 जून तक चलेगी. रांची से सुबह 5:30 बजे खुलकर दिन में 9:50 पर धनबाद और रात 8:00 बजे कटिहार पहुंचाएगी.

Next Article

Exit mobile version