रांची-पटना Vande Bharat Express की आ गयी तारीख! कोलकाता के लिए इस दिन शुरू होगी ट्रेन
झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है.खबरों की मानें तो झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा. ऐसे में झारखंड के यात्रियों को जल्द ही सुविधाओं से लैस तेज रफ्तार के सफर का मजा ले पाएंगे.
Vande Bharat Express Train In Jharkhand: झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है.खबरों की मानें तो झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा. ऐसे में झारखंड के यात्रियों को जल्द ही सुविधाओं से लैस तेज रफ्तार के सफर का मजा ले पाएंगे. साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि इसके उद्घाटन के चार महीने के भीतर ही दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.
पटना से हटिया सुबह में और हटिया से पटना शाम में तय करने की मांग
बीते दिनों रांची सांसद संजय सेठ दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. ऐसे में अगर खबरों की मानें तो सांसद ने उक्त ट्रेन का परिचालन पटना से हटिया के लिए सुबह में और हटिया से पटना के लिए शाम में तय करने की मांग की. वहीं पटना से हटिया प्रस्थान का समय सुबह के 6:55 बजे और हटिया से पटना के प्रस्थान का समय शाम के 5:00 बजे निर्धारित करने का सुझाव दिया.
रांची से कोलकाता वंदे भारत एक्सप्रेस तीन से चार माह में
उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर हटिया से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन आरंभ हो जायेगा. रांची से कोलकाता वंदे भारत एक्सप्रेस तीन से चार माह के अंदर आरंभ होगा. उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इससे संबंधित प्रस्ताव भी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है. प्रधानमंत्री का झारखंड आगमन हम सब के लिए गौरव की बात होगी.
बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा जिले को पार करेगी
साथ ही आपको यह भी बताए कि ये ट्रेन बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा जिले को पार करेगी. ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की अगर बात करें तो ये पूरी ट्रेन वातानुकूलित होगी साथ ही इसका किराया भी ज्यादा महंगा नहीं रहने वाला है. हालांकि, ट्रेन के परिचालन से जुड़ी पहले भी कई तारीखें सामने आ रही टी, लेकिन अब उम्मीद है कि जून माह के पहले सप्ताह में इस ट्रेन का उद्घाटन हो सकता है.