15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway : बिहार-पूर्वांचल यात्रियों की बढ़ने जा रहीं मुश्किलें, कोहरे में निरस्त हो जाएंगी 28 Train

Railway passengers पूर्वांचल और बिहार के रेल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ जाएगी. कोहरे के चलती पूर्वोत्तर रेलवे विभिन्न रूटों पर चलने वाली 28 गाड़ियां निरस्त कर सकता है. गोरखपुर रूट पर हमसफर और लखनऊ–पाटलिपुत्र सहित 36 गाड़ियों की फेरे कम हो जाएंगे.

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे विभिन्न रूट पर चलने वाली गोरखपुर आनंद विहार साप्ताहिक और गोरखपुर वाराणसी एक्सप्रेस सहित करीब 28 ट्रेनें निरस्त करने जा रहा है. हमसफर और लखनऊ –पाटलिपुत्र सहित गोरखपुर रूट पर चलने वाली लगभग 36 गाड़ियों के फेरे कम हो जाएंगे. यानी रोज चलने वाली ट्रेनें भी सप्ताह में तीन से चार दिन चलाई जाएगी. यह तब है जब दिल्ली और मुंबई जाने वाली गाड़ियों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है. वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है.जनरल कोचों में पैर रखने की जगह नहीं मिल पा रही है. इससे बिहार और पूर्व को जाने वाले यात्रियों को यात्रा करना मुश्किल हो जाएगा. यह परेशानी जुलाई से ही चली आ रही है पूर्वोत्तर रेलवे की विभिन्न रूटों पर निर्माण कार्य के चलते गाड़ियां लगातार निरस्त रही है.ट्रेनों का समय पालन धड़ाम हो गया है. कैंट व कुस्मही स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन के चलते गोरखपुर –छपरा रूट पर करीब डेढ़ माह तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा है. यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. यह तब है जब दीपावली बाद लगन शुरू हो गया है.गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई जाना ही नहीं आने में भी चुनौतीपूर्ण हो रहा है. जानकारों की माने तो ऐसा दिसंबर तक चलेगा. क्योंकि यात्रियों की भीड़ रहेगी.अभी कोहरा नहीं पड़ रहा है. लेकिन रेलवे अपना बचाव करते हुए अभी से ट्रेनों को निरस्त करना शुरू कर दिया है.

Also Read: Indian Rail : बरेली जंक्शन पर गुड्स ट्रेन बेपटरी, टला बड़ा हादसा, घंटों खड़ी रहीं अप-डाउन लाइन की Train
रोजाना चलने वाली ट्रेन भी सप्ताह में तीन से चार दिन चलेंगी

दीपावली और छठ महापर्व के बीतने के बाद दिल्ली मुंबई सहित अन्य शहरों में जाने वाले पूर्वांचल और बिहार की हजारों लोग परेशान हैं. दिसंबर,जनवरी और फरवरी में बुक कंफर्म टिकट अब कैंसिल होने लगे हैं. रेलवे प्रशासन ने खराब मौसम(कोहरे) का हवाला देते हुई. 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक ट्रेनों को कैंसिल करना शुरू कर दिया है. जानकारों का कहना है कि इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली गोरखपुर आनंद विहार साप्ताहिक और गोरखपुर वाराणसी नियमित एक्सप्रेस सहित करीब 28 ट्रेन निरस्त रहेंगी. हमसफर और लखनऊ– पाटलिपुत्र सहित गोरखपुर रोड पर चलने वाली लगभग 36 गाड़ियों का फेरा कम हो जाएगा. यानी रोजाना चलने वाली ट्रेन भी सप्ताह में तीन से चार दिन चलाई जाएगी.

Also Read: Indian Railways: मथुरा जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते 70 दिन तक 297 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट
ट्रेन कैंसिल होने पर परेशान हो रहे यात्री

ट्रेन नंबर 12571 हमसफर एक्सप्रेस में बलराम सिंह का 10 दिसंबर को एसी थर्ड ईयर में टिकट बुक था. एसी थर्ड का टिकट आरएसी 18 था. 25 नवंबर को उनके मोबाइल पर कंफर्म टिकट का मैसेज आया तो उन्होंने सुकून की सांस ली. लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं रह सकी. शाम को दोबारा मैसेज आया की ट्रेन कैंसिल कर दी गई है. मैसेज देखते ही उनकी खुशी गायब हो गई. क्योंकि दिल्ली के लिए एक तो किसी भी ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.ऊपर से रेलवे ट्रेनों को कैंसिल करता जा रहा है.जुलाई ,अगस्त से ही ट्रेन लगातार कैंसिल चल रही हैं.नवंबर में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा था. तो दिसंबर में हमसफर का आरएसी टिकट लिया था. लेकिन ट्रेन कैंसिल हो जाने से उनके अरमानों पर पानी फिर गया.इससे केवल बलराम सिंह ही नहीं दिल्ली,मुंबई सहित अन्य शहरों में जाने वाली पूर्वांचल और बिहार के हजारों लोग भी परेशान हैं.

75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे ने खराब मौसम में सुरक्षित यात्रा को देखते हुए ट्रेनों की गति को भी नियंत्रित कर दिया है. कोहरे में लोको पायलट इंजन में फाग सेफ डिवाइस लगने के बाद अधिकतम 75 बिना डिवाइस के अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे तथा अपने विवेक से ट्रेन संचालित करेंगे. सभी ट्रेन के इंजनों में फॉक्स सेफ डिवाइस लगनी शुरू हो गई है. डिवाइस की मरम्मत कर दी गई है. डिवाइस में नया मैप भी अपलोड कर दिया गया है. लोकेशन बुक जारी करने के अलावा समूह व मैन टू मैन काउंसलिंग भी शुरू कर दी गई है. सिग्नल पर पटाखा और चुना आदि परंपरागत साधनों का उपयोग शुरू हो गया है. रनिंग स्टाफ को आवश्यक गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देशित जारी कर दिया गया है.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें