Loading election data...

Indian Railway ने कानपुर सेंट्रल से 6 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए , इस रूट के यात्रियों को हुईं सहूलियत…

रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेनों के फेरों को बढ़ाए जाने से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी एक जनवरी, 2024 तक 24 और फेरे लगाएगी.

By Upcontributor | September 26, 2023 11:40 PM

कानपुर: रेलवे प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल से मुंबई तक चलने वाली मुंबई एलटीटी स्पेशल समेत छह ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं.ट्रेनों के संचालन की समय सीमा बढ़ने से यात्रियों कोकाफी सहूलियत मिलेगी. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह के मुताबिक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी एक जनवरी, 2024 तक 24 और फेरे लगाएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी अगले साल तीन जनवरी तक संचालित की जाएगी.

दादर-गोरखपुर विशेष गाड‍़ी 45 अतिरिक्त फेरे लगाएगी

ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 31 दिसंबर व 01028 गोरखपुर-दादर दो जनवरी, 2024 तक 45- 45 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी. ये ट्रेनें बुंदेलखंड के जिलों से होकर गुजरती हैं. इसी तरह कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक चलने वाली ट्रेन संख्या 04151/04152 मुंबई एलटीटी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी भी 13 अतिरिक्त फेरे संचालित होगी.

Also Read: Indian Railways: दिवाली पर पैसेंजर को मिलेगा कन्फर्म बर्थ, 10 और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानें शेड्यूल

कानपुर सेंट्रल से ट्रेन संख्या 04151 सात अक्टूबर से 29 दिसंबर तक और चलेगी. इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन संख्या 04152 आठ अक्टूबर से 30 दिसंबर तक संचालित की जाएगी.ये ट्रेन फतेहर होकर संचालित की जाती है.

Also Read: Indian Rail: अयोध्या तक जाएगी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, प्रयाग , प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जंक्शन पर ठहराव शुरू
चार ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

दादर से गोरखपुर व बलिया को जाने व वापसी करने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं.रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 01025 दादर से बलिया सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है. इसके 16 अक्टूबर से एक जनवरी 2024 तक फेरे बढ़ाए गए हैं.गाड़ी संख्या 01026 बलिया दादर जो बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलती है. इसके 18 अक्टूबर से तीन जनवरी 2024 तक 34 फेरे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह गाड़ी संख्या 01027 दादर गोरखपुर 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक 45 फेरे लगाएगी. वहीं 01028 गोरखपुर से दादर 17 अक्टूबर से दो जनवरी 2024 तक 45 फेरे लगाएगी.

Next Article

Exit mobile version