22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज निरस्त रहेंगी एक दर्जन ये ज्यादा ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News : गोंडा रेलवे स्टेशन पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग के लिए रूट ब्लॉक किए जाने से 31 मई मंगलवार को 19 ट्रेनें कैंसिल रहेंगे. रेलवे की तरफ से लगातार कई दिनों से ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Indian Railway News : गोंडा रेलवे स्टेशन पर चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग के लिए रूट ब्लॉक किए जाने से 31 मई मंगलवार को 19 ट्रेनें कैंसिल रहेंगे. रेलवे की तरफ से लगातार कई दिनों से ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गोरखपुर – एलटीटी, बांद्रा, दरभंगा – नई दिल्ली और सहरसा-नई दिल्ली सहित कई ट्रेनें मंगलवार को निरस्त रहेंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने दी है.

दिल्ली और मुंबई के लिए लगातार ट्रेनों के कैंसिल हो जाने की वजह से गोरखपुर और बगल के कई जिलों के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. क्योंकि गोरखपुर से बिहार, नेपाल सहित कई जगहों के लोग दिल्ली और मुंबई की यात्रा करते हैं और गाड़ियों के लगातार कैंसिल होने की वजह से उन्हें यात्रा करने में काफी कठिनाई हो रही है .इससे पहले भी 28 मई शनिवार को हमसफर समेत 10 ट्रेनें निरस्त हुई थी. वही 30 मई को 15 ट्रेनें निरस्त हुई थी.

31 मई को ये ट्रेनें रहेगीं निरस्त

  • 15069/15070 – गोरखपुर – ऐशबाग – गोरखपुर एक्सप्रेस

  • 15009/15010 – गोरखपुर – मैलानी – गोरखपुर एक्सप्रेस

  • 05093/ 05094- गोरखपुर – गोंडा – गोरखपुर जनरल स्पेशल ट्रेन

  • 15065 – गोरखपुर – पनवेल एक्सप्रेस

  • 12531/12532 – गोरखपुर – लखनऊ जंक्शन- गोरखपुर एक्सप्रेस

  • 12597 गोरखपुर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस

  • 22922 – गोरखपुर – बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस

  • 15203/15204- बरौनी – लखनऊ – जंक्शन बरौनी एक्सप्रेस

  • 12530/12529- लखनऊ – पाटलिपुत्र- लखनऊ एक्सप्रेस

  • 11123/11124- ग्वालियर -बरौनी – ग्वालियर एक्सप्रेस

  • 15114/15103 – छपरा कचहरी- गोमती नगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस

  • 02563/02564 – सहरसा -नई दिल्ली- सहरसा क्लोन स्पेशल ट्रेन

  • 02569/02570- दरभंगा -नई दिल्ली – दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन

  • 14009 – बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

  • 14674 – अमृतसर – जयनगर एक्सप्रेस

  • 14649 – जयनगर – अमृतसर एक्सप्रेस

  • 15707 – कटिहार – अमृतसर एक्सप्रेस

  • 18 – 15273 – रक्सौल – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

  • 05371/05372- गोंडा -बहराइच- गोंडा जनरल स्पेशल ट्रेन

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें